Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsBus Driver Assaulted and Robbed by Father-Son Duo in Kotwa

दिल्ली वाले बस के चालक को मारपीट कर किया जख्मी

कोटवा में एक बस चालक को पिता-पुत्र ने मारपीट कर जख्मी किया और 25,000 रुपये छीन लिए। घटना सोमवार को कोटवा ओवर ब्रिज के पास हुई। चालक ने प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 20 Nov 2024 12:14 AM
share Share
Follow Us on

कोटवा, निज संवाददाता। दिल्ली के बस चालक को पिता - पुत्र के द्वारा मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। इस दौरान चालक से रुपए भी छीन लिए गए। घटना के दौरान मौके से पुलिस ने पिता - पुत्र को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घटना सोमवार संध्या कोटवा ओवर ब्रिज के पास की है। बस चालक पश्चिम चंपारण के जोगपट्टी थाना के कटहरवा निवासी अच्छेलाल महतो के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिल्ली से ढाका के लिए फोरजी चंपारण नामक बस जा रही थी। दिल्ली में ही कोटवा थाना के जसौली पट्टी निवासी रामविनय ठाकुर बैग में शराब रख कर बस में चढ़ना चाह रहा था। चालक द्वारा बैग से शराब निकाल कर विनष्ट कर दिया गया। उक्त व्यक्ति चालक से वही उलझना चाहा लेकिन लोगों ने बीच बचाव कर दिया। उक्त व्यक्ति चालक को आगे चलने पर बताने की धमकी दी। बस कोटवा ओवर ब्रिज पर आकर रुकी तो उस पर 5 - 6 लोग चढ़ गए और चालक से मारपीट करने लगे। चाकू से वार कर सिर को जख्मी कर दिया गया। साथ ही पॉकेट से 25 हजार रुपए निकाल लिया गया। हल्ला पर पुलिस पहुंची और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों में रामविनय ठाकुर व इनके पुत्र सोनू कुमार शामिल हैं। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें