घर का ताला तोड़ करीब एक लाख की चोरी
ढाका के बीरता टोला निवासी उदयनारायण तिवारी के घर में चोरी हुई। चोरों ने घर का ताला तोड़कर करीब एक लाख रूपये के सामान की चोरी की। घटना के समय गृहस्वामी प्रयागराज में थे। सुबह स्कूल स्टाफ को ताला टूटा...
सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका बीरता टोला निवासी उदयनारायण तिवारी के घर का ताला तोड़ चोरों ने बुधवार की रात्रि करीब एक लाख रूपये के सामान की चोरी कर ली। चोरों ने चहारदीवारी फांद कर घर का ताला तोड़ अंदर प्रवेश किया। अंदर में पांच कमरों का ताला तोड़ घर में रखे दो आलमीरा, दो ट्रंक व एक पेटी का ताला तोड़ व हुक उखाड़कर किमती सामान की चोरी कर ली। तथा आलमीरा में रखे कपड़ेको तीतड़ बीतड़ कर दिया। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। गृहस्वामी उदयनारायण तिवारी अपने पुत्र के यहां प्रयागराज यूपी गये है। उनका पुत्र अरविन्द कुमार तिवारी भारत तिब्बत बोर्डर पुलिस में इंस्पेक्टर है। जिस घर में चोरी की घटना हुयी है उस कैम्पस में निजी स्कूल भी संचालित होता है। गुरूवार की सुबह जब स्कूल के स्टाफ आये तो गेट व घर का ताला टूटा देख इसकी सूचना गृहस्वामी व घर के देखरेख करने वाले व्यक्ति को जानकारी दी। घटना की सूचना पर ढाका पुलिस भी पहुंचकर मामले की जानकारी ली। घर की देखरेख करनेवाले व्यक्ति शीतलपट्टी निवासी जलंधर राय व स्कूल व्यवस्थापक अवनीश कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम तक कोई घटना नहीं हुयी थी। यह घटना बुधवार की रात्रि की है। मामले में जलंधर राय ने एक लाख रूपये के सामान की चोरी होने की बात कही है। साथ ही कहा है कि गृहस्वामी के घर पहुंचने पर चोरी गये सामानों का आकलन की जायेगी। इधर, थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामले में अबतक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।