Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsBurglary and theft of two lakhs from two shops

सेंधमारी कर दो दुकानों से दो लाख की चोरी

चिरैया। निज संवाददाता पुलिस की रात्रि गश्ती का पोल खोलते हुए चोरों ने बस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 20 April 2021 11:51 PM
share Share
Follow Us on

चिरैया। निज संवाददाता

पुलिस की रात्रि गश्ती का पोल खोलते हुए चोरों ने बस स्टैंड चौक के पास से सोमवार की रात एक जेनरल स्टोर्स व एक मिठाई दुकान में सेंध मारकर नगदी समेत करीब दो लाख रुपये के समानों की चोरी कर ली। मामले को लेकर दोनों दुकानदार थाना क्षेत्र के गोखुला गांव निवासी पंकज कुमार व रामेश्वर प्रसाद केशरी ने इसकी सूचना थाना को दी है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान ने घटनास्थल पर इसकी जानकारी ली। चोरों ने जेनरल स्टोर्स के पीछे से सेंध मारकर दुकान में प्रवेश किया व गल्ला में रखा करीब 46 हजार रुपये नगद सहित अन्य समान की चोरी कर ली। वहीं दूसरी घटना मिठाई दुकान में हुई है। जहां चोरों ने सेंधमारी कर गल्ला में रखे करीब बारह हजार नगद सहित अन्य समान चुरा लिये। पुलिस चोर को पकड़ने के लिए दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी है। चिरैया में आये दिन ऐसी घटनाओं से दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है। इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। जल्द से जल्द चोर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें