राशि उगाही व आयुष्मान कार्ड को लेकर मोतियाबिंद ऑपरेशन करने वाले क्लिनिक पर छापेमारी
मोतिहारी में बरियारपुर स्थित एक नर्सिंग होम में मोतियाबिंद ऑपरेशन के नाम पर मरीजों से धनराशि और आधार कार्ड लिए जाने का मामला सामने आया है। छापेमारी के दौरान नर्सिंग होम में कोई डॉक्टर नहीं मिला। जांच...
मोतिहारी,नगर संवाददाता। मोतिहारी शहर में बरियारपुर स्थित एक नर्सिंग होम में मोतियाबिंद ऑपरेशन के नाम पर राशि भी और आधार कार्ड लेने का मामला हिंदुस्तान अखबार ने उजागर किया। खबर छपने के महज छह घंटे के अंदर इस क्लिनिक पर छापेमारी की गई। मगर इस नर्सिंग होम से डॉक्टर सहित अन्य स्टॉफ नहीं थे। बताते हैं कि छापेमारी के समय एक महिला स्टॉफ थी जो अपने की नेत्र सहायक बताई। छानबीन के दौरान उक्त महिला स्टॉफ ने जांच टीम के सामने बड़ा खुलासा किया। बताया कि इस नर्सिंग होम को जिला स्तर पर आयुष्मान कार्ड पर इलाज करने का लाइसेंस नहीं है। यहां से महाराजगंज सभी मरीज को वाहन से मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भेजा जाता है। इसके अलावा भी अन्य खुलासा किया है। जिसको लेकर जांच टीम के अधिकारी एसीएमओ डॉ. श्रवण पासवान ने इस नर्सिंग होम के संचालक से जवाब तलब किया है। तीन दिन के अंदर नर्सिंग होम का निबंधन प्रमाण पत्र और मरीज के द्वारा लगाए गए आरोप की मोतियाबिंद के नाम पर आयुष्मान कार्ड के साथ राशि भी लेने सहित इस नर्सिंग होम में ऑपरेशन होने की पूरी जानकारी मांगी गई है।
बताते हैं कि जिले के मधुबन के जिगोलिया तालीमपुर के मरीज ने बताया था कि इन लोगों के आंख का ऑपरेशन बरियारपुर स्थित एक नेत्र अस्पताल में हुआ। यहां उन सबों से राशि भी ली गई और आयुष्मान कार्ड भी लिया गया व एक मशीन पर अंगूठा का छाप भी लिया गया।
इस संबंध में एसीएमओ डॉ श्रवण पासवान ने बताया कि बगैर जिला से अनुमति के आयुष्मान कार्ड पर दूसरा क्लिनिक इलाज नहीं कर सकता है। दूसरे जिला से भी नर्सिंग होम जिला में आकर आयुष्मान कार्ड पर इलाज नहीं कर सकता है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड में बड़ा घपला होने की आशंका है। जो इस नर्सिंग होम से मांगे गए कागजात से खुलासा होगा। वैसे आयुष्मान विभाग से भी इस नर्सिंग होम की रिपोर्ट मांगी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।