Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsBreach of Ayushman Card Regulations at Motihari Nursing Home Investigation Launched

मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए आयुष्मान कार्ड के साथ ली जा रही राशि

मोतिहारी के बरियारपुर स्थित नर्सिंग होम में मोतियाबिंद ऑपरेशन के दौरान आयुष्मान कार्ड का गलत उपयोग किया जा रहा है। मरीजों से पैसे लिए जा रहे हैं, जबकि यह नर्सिंग होम इस जिले में चयनित नहीं है। एसीएमओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 30 Dec 2024 11:07 PM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी,नगर संवाददाता। शहर के बरियारपुर स्थित एक नर्सिंग होम में मोतियाबिंद का ऑपरेशन हो रहा है। यहां मरीज से आयुष्मान कार्ड भी लिया जा रहा है और मरीज से राशि भी ली जा रही है। जबकि इस नर्सिंग होम का चयन जिला में आयुष्मान कार्ड पर इलाज के लिए नहीं हुआ है। इसकी जानकारी मिलने पर एसीएमओ डॉक्टर श्रवण पासवान जो मोतिहारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भी प्रभारी है ने तुंरत इसकी जांच करने की बात कही। दूसरे जिला में आयुष्मान कार्ड पर इलाज के लिए हुआ है उक्त नर्सिंग होम का चयन:

बताया जाता है कि इस नर्सिंग होम का चयन दूसरे जिला में आयुष्मान कार्ड पर इलाज के लिए हुआ है। मगर इस जिला में भी बोर्ड लगाकर मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी कर रहा है । मरीज से पांच से सात सौ रुपया भी चश्मा और अन्य खर्च के नाम पर ले रहा है। साथ ही आयुष्मान कार्ड भी मरीज से अंगूठा का छाप भी लिया जा रहा है।

आयुष्मान कार्ड पर मुफ्त में होता है इलाज:

बताया जाता है कि आयुष्मान कार्ड पर किसी भी नर्सिंग होम में मुफ्त में इलाज किया जाता है। मगर यह नर्सिंग होम उस शहर में आयुष्मान कार्ड पर इलाज के लिए चयनित होना चाहिए। गोपालगंज या अन्य जिला के लिए चयनित नर्सिंग होम दूसरे जिला में आयुष्मान कार्ड पर मरीज का इलाज नहीं कर सकता है। इसके लिए जिले के आयुष्मान विभाग से इजाजत या चयनित करना पड़ता है। मगर यह धंधा मोतिहारी शहर में होने की बात बतायी जाती है।

बताया जाता है कि यह गोरखधंधा इस नर्सिंग होम में कई महीनों से चल रहा है। इस बात की सूचना मोबाइल पर आयुष्मान विभाग को दी गई। मगर आयुष्मान विभाग ने न तो जिला प्रशासन को इस संबंध में सूचित किया है और न कमेटी के अन्य सदस्य को जानकारी दी है। जिसके चलते यह गोरखधंधा इस नर्सिंग होम में चल रहा है।

बताते हैं मरीज

जिले के मधुबन के जोगलिया के गांव के श्रीपति देवी,राजाराम तालीमपुर के अहमद अंसारी ने बताया कि बरियारपुर में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराए हैं। यहां उन लोगों से आयुष्मान कार्ड भी लिया गया है और राशि भी।

इनके बयान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। मगर इसकी जांच खुद एसीएमओ डॉ. श्रवण पासवान करने जा रहे हैं। जांच के बाद इसका बड़ा खुलासा होगा।

जानकार बताते हैं कि आयुष्मान कार्ड पर मरीज का इलाज के नाम पर कतिपय चयनित जिला व जिला से बाहर के नर्सिंग होम के द्वारा राशि की निकासी करने की भी आशंका जताई जा रही है। जांच में इसका बड़ा खुलासा हो सकता है।

इस संबंध में एसीएमओ डॉ. श्रवण पासवान ने बताया कि बरियारपुर नर्सिंग होम की जांच के बाद इसका खुलासा हो जाएगा कि इसमें कौन कौन सा रैकेट शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें