कोटवा के 45 प्रखंड व पंचायत शिक्षक बने प्रधान शिक्षक
कोटवा प्रखंड के 45 शिक्षकों ने बीपीएससी द्वारा आयोजित प्रधान शिक्षक परीक्षा उत्तीर्ण की है। शिक्षक अमित सत्यम के अनुसार, इनमें मनोज राम, छोटन राम, साहेब कुमार यादव, मीनू कुमारी, और अन्य शामिल हैं। सफल...
कोटवा। बीपीएससी द्वारा आयोजित प्रधान शिक्षक की परीक्षा का परिणाम विभाग द्वारा जारी किया गया है। जिसमें कोटवा प्रखंड के 45 शिक्षकों ने बाजी मारी है। शिक्षक अमित सत्यम ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 45 शिक्षकों ने प्रधान शिक्षक की परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिसमें मनोज राम, छोटन राम, साहेब कुमार यादव, मीनू कुमारी, नुरुनेशा, अमित सत्यम, असगर अली फहमी, रमेश शर्मा, मिक्की कुमारी, अखिलेश्वर कुमार ठाकुर, मो. वजैर, मो. नवाब आलम, वसील अहमद, रामउदय कुमार, अवधेश रंजन, अवधेश बैठा, रवि कुमार, जितेंद्र प्रसाद, वसील अहमद, राजेश कुमार जयसवाल, प्रिंस कुमार, मनोज कुमार, शाहबाज अहमद, पम्मी कुमारी, भरत कुमार, विनोद शर्मा, मनोज कुमार, मो. सोहेल एसी बाबासी, एस जंजीव कुमार केम, सुमित कुमार, पंकज कुमार, रुचि, मनीष कुमार सिंह, नसीम अख्तर, अखिलेश अस्थाना, पूर्णिमा कुमारी, प्रतिभा कुमारी, पूजा कुमारी, शंकर सहनी, शशि लता, नीरज कुमार, जियाउल हक अंसारी, कौशल किशोर महतो, रितु मिश्रा, जितेंद्र प्रसाद साह का नाम शामिल है। शिक्षक टुनटुन कुमार, विकास वर्मा, मुन्ना बैठा, रवि कुमार, नन्हे कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने सफल अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।