बीपीएससी परीक्षा को लेकर सिकरहना में बनाए गए है चार परीक्षा केंद्र, निषेधाज्ञा लागू
बीपीएससी द्वारा आयोजित 70 वीं संयुक्त परीक्षा के लिए ढाका क्षेत्र में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी। एसडीओ ने परीक्षा केंद्र के आसपास 163 बीएनएसएस के तहत...
सिकरहना, निज संवाददाता। बीपीएससी द्वारा शुक्रवार को आयोजित 70 वीं संयुक्त ( प्रतियोगिता ) परीक्षा को लेकर अनुमंडल क्षेत्र में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इनमें सर थॉमस एडिसन पब्लिक स्कूल, ढाका, सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढाका, महादेव साह उच्च विद्यालय चिरैया कोठी व एस पी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, रूपहारा शामिल है। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित है। परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने को लेकर एसडीओ निशा ग्रेवाल ने परीक्षा केंद्र के आसपास 163 बीएनएसएस के तहत निषेधाज्ञा लागू की है, जो सुबह 9 बजे से 3 बजे तक प्रभावित रहेगा। परीक्षा में मोबाइल, ब्लूटूथ, कलकुलेटर, वाई फाई सहित कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाना परीक्षार्थियों के लिए वर्जित है। वीक्षक को भी मोबाइल नहीं रखना है। एसडीओ ने बताया कि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर, परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों का ढाका पहुंचना शुरू हो गया है। कोई अपने रिश्तेदार के यहां ठहर रहे है तो कोई होटल में।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।