बीसीए करायेगा ग्रामीण क्रिकेट लीग: ज्ञानेश्वर
बीसीए ग्रामीण क्षेत्र में क्रिकेट के विस्तार के लिए 2024-25 में ग्रामीण क्रिकेट लीग का आयोजन करेगा। बिहार के हर जिले से लगभग 10,000 खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका मिलेगा। इस लीग का...
मोतिहारी,निप्र। बीसीए ग्रामीण क्षेत्र में क्रिकेट के विस्तार के लिए ग्रामीण क्रिकेट लीग का आयोजन करेगा। इसी सत्र 2024-25 में इस लीग का आयोजन बिहार के प्रत्येक जिला में होगा। प्रत्येक जिला से ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 10 हजार खिलाड़ियों को लीग के माध्यम से अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका मिलेगा। बीसीए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर सह मेंटर(ग्रामीण क्रिकेट) ज्ञानेश्वर गौतम ने बुधवार को प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मिले अवधारणा(खेलो इंडिया) के आधार पर बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने ग्रामीण क्रिकेट लीग के आयोजन का प्रारूप तैयार किया है। इस लीग का उद्देश्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में क्रिकेट का विस्तार करना तथा सुविधाविहीन प्रतिभावान बच्चों को क्रिकेट से जोड़ना है। संबंधित जिला क्रिकेट संघ द्वारा बिहार के प्रत्येक जिला से टैलेंट हंट के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के 20-20 खिलाड़ियों का 16 टीम का गठन किया जाएगा तथा उनके बीच अंतर जिला लीग व सुपर लीग मैच का आयोजन होगा। बिहार के सभी जिलों में इसके अंतर्गत 570 लीग मैच और 79 सुपर लीग मैच सहित कुल मिलाकर 649 मैच खेले जाएंगे। श्री ज्ञानेश्वर ने बताया कि अगले 15 दिन में प्रत्येक जिला से 16 क्रिकेट टीम का निर्धारण कर लिया जाएगा। चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी चेन्नई डोसा प्लाजा(चांदमारी मोतिहारी),जी के स्पोर्ट्स(बलुआ मोतिहारी) से संपर्क कर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। यह फॉर्म ऑनलाइन भी उपलब्ध रहेगा। बीसीए इस लीग में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को नि:शुल्क ड्रेस व किट भी उपलब्ध कराएगा। साथ ही इस लीग से निकल कर आये सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए बीसीए ट्रेनिंग कैम्प व अन्य जरूरी कदम उठाएगा। इसीडीसीए कोषाध्यक्ष सह कमिटि ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य अभिषेक कुमार ठाकुर को ग्रामीण क्रिकेट लीग(पू.च.) के लिए कन्वेनर बनाया गया है। ज्ञात हो कि बीसीए ने ग्रामीण क्रिकेट लीग के लिए सरफराज हुसैन को चेयरमैन व राजेश कुमार बैठा को कन्वेनर नियुक्त किया है। मौके पर इसीडीसीए सचिव रवि राज,कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,खिलाड़ी प्रतिनिधि ब्यूटी कुमारी,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,दिवाकर कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।