Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsBihar Mission Hosts Block-Level TLM Fair 2 0 at Chhiraiya School

चिरैया में प्रखंड स्तरीय टीएमएल मेला 2.0 का किया गया आयोजन

चिरैया, निज संवाददाता निपुण बिहार मिशन के तहत प्रखंड के जगन्नाथ साह उच्चतर माध्यमिक

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 21 Feb 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
चिरैया में प्रखंड स्तरीय टीएमएल मेला 2.0 का किया गया आयोजन

चिरैया, निज संवाददाता निपुण बिहार मिशन के तहत प्रखंड के जगन्नाथ साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरैया के प्रांगण में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय टीएमएल मेला 2.0 का आयोजन किया गया। मेला आदर्श मध्य विद्यालय चिरैया के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मेला में प्रखंड के सभी 23 कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर स्तर पर आयोजित टीएमएल मेला 2.0 में चयनित प्रतिभागी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। मेला में शिक्षक प्रतिभागियों ने टीचिंग लर्निंग मटेरियल यथा किताबें, चार्ट, वीडियो, मॉडल, फ़्लैशकार्ड, गेम, कार्य पुस्तिकाएं, डिजिटल सामग्री, व्यावहारिक किट का इस्तेमाल कर छात्रों को सीखने व विषयों को बेहतर तरीके से समझ पाने वाले टीएलएम का प्रदर्शन किया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरोज कुमार सिंह ने टीएलएम प्रदर्शनी का जाएजा लिया। इस क्रम में विद्यालयों के शिक्षकों ने अपने-अपने क्षमता का प्रदर्शन करते हुए अपने द्वारा बनाए गए टीएलएम का प्रदर्शन व प्रस्तुतीकरण किया। वहीं डायट मोतिहारी के व्याख्याता नूर आलम ने भी टीएलएम मेला-2.0 का जायजा लिया और प्रतिभागी को प्रोत्साहित किया।

मेला में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत:

मेला में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों के चयन के लिए छह सदस्यीय निर्णायक मंडल का चयन किया गया। जिसमें बीपीएम राहुल कुमार, प्रार्थना कुमारी, बीआरपी खुर्शीद अनवर, वीणा कुमारी एवं अमर राम तथा रा.आ.म. विद्यालय चिरैया के एचएम अरुण कुमार शामिल थे। वहीं निर्णायक मंडल द्वारा मेला में अच्छा प्रदर्शन करने वाले यूएमएस पनसलवा के प्रतिभागी राजेश कुमार एवं मिन्टू कुमार अग्निहोत्री तथा यूएमएस बाराजयराम के संदीप कुमार को प्रथम एवं जीएमएस कपूरपकड़ी के चांदनी एवं रोहित राज तथा जीपीएस रसूलपुर उर्दू के मीना कुमारी को द्वितीय तथा यूएमएस आमगाछी के अर्चना कुमारी को तृतीय क्रम में चयन किया गया।

मौके पर जगनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरैया के प्रभारी एचएम रवि कुमार, कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर खड़तरी मध्य के संचालक राकेश रंजन, खड़तरी पश्चिमी के संचालक साहेब बैठा, प्रतिभागी शिक्षक हिमांशु कुमार, विनेश प्रसाद, फैयाज अहमद खान, उपेंद्र सहनी, आनंद प्रकाश, मनोज ठाकुर, शंभू सिंह, सीतराम प्रसाद, विपिन कुमार, नरेंद्र यादव सहित दर्जनों प्रतिभागी मेला में शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें