Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsBihar Government Provides Economic Assistance for Small Businesses Up to 2 Lakhs Loan Available

रोजगार के लिए मिलेगा लोन, ऑनलाइन आवेदन शुरू

मोतिहारी में छोटे कारोबारियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार स्व रोजगार के लिए 2 लाख रुपए तक का लोन देगी। 19 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं, जो 5 मार्च तक चलेंगे। आवेदन करने के लिए कुछ कागजात...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 22 Feb 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
रोजगार के लिए मिलेगा लोन, ऑनलाइन आवेदन शुरू

मोतिहारी। जिले में छोटे कारोबार करनेवालों के लिए अच्छी खबर है। जो व्यक्ति पैसे के अभाव में स्व रोजगार नहीं कर पाते थे,उनको अपना कारोबार करने के लिए राज्य सरकार आर्थिक मदद करने वाली है। वैसे लोगों को स्व रोजगार के लिए 2 लाख रुपए तक लोन मिलेंगे। राज्य सरकार के द्वारा बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत यह लाभ मिलेगा। इसको लेकर 19 फरवरी से सरकार द्वारा जारी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन शुरू है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तक 5 मार्च तक नर्धिारित है। आवेदन के लिए देने होंगे ये कागजात

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को आवेदन के साथ विभन्नि कागजात देने होंगे। इसमें आवेदक की आयु 18-50 वर्ष नर्धिारित की गई है। पारिवारिक आय प्रति माह 6 हजार से कम होना चाहिए । आवेदन के साथ आधार कार्ड, आयु सत्यापन के लिए प्रमाण पत्र,पारिवारिक मासिक आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र,आवासीय प्रमाण पत्र व यदि आवेदक दव्यिांग हो तो दव्यिांगता प्रमाण पत्र देना होगा।

रेंडमाइजेशन सस्टिम से होना है चयन

बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत आवेदकों का चयन कंप्यूटरीकृत रेंडमाइजेशन सस्टिम से किया जाएगा। प्रत्येक परिवार के किसी एक ही व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिलेगा। स्व रोजगार के लिए नर्धिारित राशि को जिला उद्योग केंद्र से तीन कस्तिों में भुगतान का प्रावधान किया गया है।

61 प्रकार की योजनाओं के लिए कर सकते हैं आवेदन

सरकार के द्वारा स्व रोजगार के लिए 61 प्रकार की योजनाएं चन्हिति की गई है। इसमें आइसक्रीम उत्पादन, आटा,सत्तू व बेसन उत्पादन, ऑटो गैराज, कंक्रीट ह्यूम पाइप, कसीदाकारी, कॉर्न फ्लेक्स उत्पादन, कूलर, कृषि यंत्र, गेट ग्रिल व वेल्डिंग,पशु आहार उत्पादन, मसाला उत्पादन , तेल मिल, दाल मिल, रेडिमेड वस्त्र, बढ़ई गिरी व लकड़ी के फर्नीचर नर्मिाण आदि शामिल है।

कहते हैं अधिकारी

जिला उद्योग केंद्र के जीएम शुभम कुमार ने बताया कि बिहार लघु उद्यमी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू है। आगामी 5 मार्च तक आवेदन करने की अंतिम तिथि नर्धिारित है। स्व. रोजगार के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें