Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीBihar Government Hosts Job Fair for Youth Employment Opportunities

608 युवाओं का रोजगार मेले में हुआ चयन

मोतिहारी में बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के निर्देशानुसार कुशल युवा कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस मेले में 2553 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 608 युवाओं का चयन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 25 Nov 2024 12:02 AM
share Share

मोतिहारी। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के निर्देशानुसार और जिला नियोजनालय के तत्वावधान तथा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम के तहत संयुक्त श्रम भवन परिसर में एक दिवसीय नियोजन सह व्यवहारिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया । जिसमें पड़ोसी जिले से भी कई युवा रोजगार के लिए पहुंचे हुए थे। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह व नगर विधायक प्रमोद कुमार सहित अन्य ने किया ।इस अवसर पर सांसद श्री सिंह ने कहा कि बदली हुई परिस्थिति में सरकार का यह निर्णय है कि असंगठित क्षेत्रों में अत्यधिक नियोजन के अवसर को राज्य की सुदूर क्षेत्रों तक ले जाया जाए ताकि राज्य के ग्रामीण बेरोजगार युवा भी इन अवसरों का लाभ उठा सकें। इस मेंले का उद्देश्य बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। मेला में भाग लेने वाले सभी नियोजक निजी क्षेत्र से हैं। नियोजकों में प्रमुख संयोजक एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, नीति राज मोटर्स, आरसी इंटरप्राइजेज,नेशनल इंश्योरेंस कंपनी,जोमैटो प्राइवेट लिमिटेड, डिलीवरी लिमिटेड, फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड, उत्कर्ष बैंक, रिलायंस इत्यादि हैं। वहीं इसअवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव ने भी उपस्थित युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के लिए अनेक टिप्स दिए । उन्होंने कहा कि युवाओं को अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। निजी क्षेत्र की कम्पनियां भी अपने कर्मचारियों को बेहतर मानदेय ,जीवन बीमा तथा आवासन आदि सुविधाएँ अपनी कम्पनियों के प्रावधानों के अनुसार उपलब्ध कराती हैं।श्रम अधीक्षक, अनिल कुमार सिंह ने भी रोजगार मेले में उपस्थित युवाओं को बेहतर भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएँ दीं । इस अवसर पर नगर विधायक सह पूर्व मंत्री बिहार सरकार प्रमोद कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, उप महापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद व मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद सहित अन्य उपस्थित थे।

पंक्तिबद्ध थे युवा: जिले के विभिन्न क्षेत्रों से रोजगार मेले में शामिल होने आये युवाओं ने कम्पनियों के कांउटरों पर अनुशासित तरीके से खड़े होकर बायोडाटा जमाकर साक्षात्कार दिया ।

आधी आबादी भी थी दौड़ में: कम्पनियों के काउंटरों पर स्थानीय युवतियों ने बड़ी संख्या में अपना बायोडाटा जमा किया और अपनी बारी आने पर साक्षात्कार दिया ।

रोजगार मेले में इन कम्पनियों ने लगाये थे काउंटर

रोजगार मेले में चेन्नई की रेट्रोफिट टेक्नोलॉजी कम्पनी के साथ -साथ क्रेडिट ऐसेसजे ,गुडविल मैनेजमेंट, कैरियर ट्री,जोमैटो ,आमधने प्रा. लिमिटेड, वी फाईव ग्लोबल सर्विसेज,चैतन्य इंडिया फिनान्स, वाकारु इंटर नेशनल ,डेलिवरी लिमिटेड, नव भारत लिमिटेड, चैम्बर ऑफ कार्मस, फ्यूजन फिनान्स,डी-सेट्स,360 रिसर्च, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी, आर सी हीरो व नीति राज मोटर्स सहित कुल पच्चीस कम्पनियों ने अपना स्टॉल लगाया था।

608 युवाओं का चयन

रोजगार मेले में कुल 2553 युवाओं ने अपनी उपस्थित दिखाई। जिनमें से साक्षात्कार के आधार पर कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने कुल 608 युवाओं का चयन किया ।

स्थानीय कम्पनियां थीं युवतियों की पहली पसंद

रोजगार मेले में स्टॉल नम्बर एक मोतिहारी की नीतीराज मोर्टस तथा स्टॉल नम्बर दो आर सी हीरो महिन्द्रा के लिए आवंटित किया गया था। जिस पर युवक-युवतियों ने सबसे अधिक अपना रिज्यूम जमा किया था। रिज्यूम जमा कर रही शबाना ,सुहानी और शबनम ने बताया कि दोनों कम्पनियां इसी शहर की हैं । इसलिए हमलोगों को यहीं कम्पनियां पसंद है।अगर सेलेक्शन हो जाता है तो अच्छा रहेगा ।उन्होंने बताया कि हमलोग पहली बार इस रोजगार मेले में आये हैं ।रोजगार मेला में चयनित युवा दिनेश कुमार व दीपक दास ने बताया कि चयनित होने पर हमें बहुत खुशी हो रही है ।सरकारी नौकरी नहीं है तो क्या? प्राइवेट नौकरी है न?। वहीं मनोज कुमार ने कहा कि चयन से मुझे खुशी हुई है। वहीं अधिकतर बिहार की कम्पनियों शिव शक्ति एग्रो,उत्कर्ष बैंक,स्वतंत्र फाइनेंस,एल आई सी,नेशनल इंश्योरेंस तथा चैतन्य इंडिया लिमिटेड के स्टॉल पर भी रिज्यूम जमा करने के लिए युवाओं की सबसे अधिक भीड़ लगी थी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें