श्रीनारायण सिंह कॉलेज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम
मोतिहारी के श्री नारायण सिंह महाविद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. नवल किशोर बैठा ने बालिकाओं को शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम...
मोतिहारी,निप्र। श्री नारायण सिंह महाविद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एनएसएस इकाई के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. नवल किशोर बैठा ने की। उन्होंने इस अवसर पर बालिकाओं को शिक्षित होकर अपने परिवार और समाज को आगे बढ़ाने के महत्वपूर्ण कार्य करने को कहा। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम अधिकारी डॉ. अमित कुमार सातनकर ने अपने संबोधन में महिलाओं के विकास में पितृसत्तात्मक समाज कैसे बाधा डालता है और इनसे कैसे लड़ा जाए ये बताया। प्राणीशास्त्र की प्राध्यापिका डॉ. सुधा कुमारी ने लड़कियों को कैसे अपने परिवार और समाज के साथ सामंजस्य बैठाना चाहिए यह बताया। इसी के साथ दर्शन शास्त्र की प्राध्यापिका डॉ रेणु कुमारी ने बेटियों को पढ़ाने और भ्रूण हत्या के भी प्रति समाज को जागरूक होना जरूरी है। इस दौरान गणित के प्राध्यापक डॉ. वैभव ने कहा कि शिक्षा से ही जागरूकता आएगी इसलिए शिक्षा लेने का प्रयास जरूर करना चाहिए इसी दौरान विद्यार्थियों के साथ संवाद भी किया गया। उन्होंने कई सवाल पूछे जिनका जवाब दिया गया। इस अवसर पर, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे जिनमें संदीप कुमार, शाम्भवी,अर्पिता, इरफान ,खुशी कुमारी,पल्लवी कुमारी आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।