Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsAwareness Campaign Against Substance Abuse in Madhuban Village

पुलिस ने महादलित बस्ती में चलाया नशा मुक्ति अभियान

मधुबन थाना द्वारा तालीमपुर ग्राम की महादलित बस्ती में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 100 बच्चों को कॉपी और कलम वितरित किए गए। नशा के हानिकारक प्रभावों के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 28 Feb 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने महादलित बस्ती में चलाया नशा मुक्ति अभियान

मधुबन, निज संवददाता। नशा मुक्ति अभियान को गति देने को लेकर मधुबन थाना द्वारा गुरूवार को तालीमपुर ग्राम की महादलित बस्ती में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम का संचालन मधुबन थाना की महिला हेल्प डेस्क प्रभारी नीतू राज ने किया। इस क्रम में100 महादलित परिवार के बच्चों के बीच कॉपी व कलम का वितरण किया गया। साथ ही नशा छोड़ने के लिए बस्ती के लोगों को जागरूक किया गया। बताया कि नशा के सेवन से विभिन्न प्रकार की बीमारियां घर बना लेती है व परिवार तथा समाज को काफी नुकसान पहुंचता है। इसके सेवन से सामाजिक, सांस्कृतिक व अध्यात्मिक सशक्तिकरण का ताना-बाना बिखर जाता है। नशा सेवन से बच्चों में समाज की मुख्य धारा से बहकने की प्रवृति आ जाती है। जिसका खामियाजा समाज के साथ देश को भुगतना पड़ता है। उन्होंने मंगरूबारा ग्राम से आयी एक महिला की समस्या का समाधान भी किया। मौके पर एसआई दिनेश सिंह, विद्याानंद चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें