स्वर्ण व्यवसायी लूट कांड में शामिल अपराधी शिवहर से गिरफ्तार
पताही थाना पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी लूट कांड में एक अभियुक्त बिट्टू यादव को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त पर बीस हजार रुपये का इनाम था। लूट का मामला पिछले वर्ष 11 फरवरी को हुआ था, जिसमें तीन...
पताही,एसं। पताही थाना पुलिस ने विगत वर्ष 11 फ़रवरी को हुए स्वर्ण व्यवसायी लूट कांड मामले में एक अप्राथमिकी अभियुक्त को शिवहर समाहरणालय के समीप से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर बीस हजार रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तार अभियुक्त पर सीतामढ़ी जिले के सुप्पी थाना में भी पूर्व से आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त शिवहर जिला के नगर थाना क्षेत्र के पूरनहिया गांव निवासी सुरेंद्र यादव का पुत्र बिट्टू यादव है। पताही थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि विगत वर्ष थाना क्षेत्र के पदुमकेर निवासी स्वर्ण व्यवसायी समोद चौधरी पचपकड़ी बाजार स्थित अपनी राजनंदनी ज्वेलर्स नामक दुकान बंद कर संध्या में अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में विरती पचपकड़ी पथ में चिमनी के पास बाइक सवार तीन हथियार बंद अपराधियों द्वारा लगभग 200 ग्राम सोना व 5 किलोग्राम चांदी के आभूषण सहित नगद आदि लूट ली गई थी। उक्त लूट मामले में अन्य अपराधी की पूर्व में गिरफ्तारी हुई थी। इसकी गिरफ्तारी शिवहर से की गई है व उसे पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी में मधुबन सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष कैलाश कुमार, अपर थानाध्यक्ष संजय चौधरी , एएलटीएफ प्रभारी धनंजय कुमार व पुलिस बल के जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।