दूसरे कार का नम्बर प्लेट लगाकर घूमते हुए धराये
अरेराज पुलिस ने एक युवक को पकड़ा, जो दूसरे कार का नम्बर प्लेट लगाकर घूम रहा था। युवक का नाम समीर उल्लाह देवान है। वाहन जांच के दौरान उसे अस्पताल चौक से पकड़ा गया। जांच में पता चला कि उसने एक लग्जरी कार...
अरेराज।अरेराज पुलिस ने गुरुवार को दूसरे कार का नम्बर प्लेट लगाकर कार से घूमते एक युवक को शुक्रवार को अरेराज अस्पताल चौक से पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक संग्रामपुर के वसीर देवान के पुत्र समीर उल्लाह देवान था। अरेराज थाना की प्रभारी थानाध्यक्ष मोनालिसा सिन्हा ने बताया कि पकड़ा गया युवक एक लग्जरी कार का नम्बर प्लेट लगाकर घूम रहा था। वाहन जांच के दौरान उसे अस्पताल चौक से पकड़ कर थाना लाया गया। जांच के क्रम में उस कार का नम्बर दूसरा पाया गया। पकड़े गये कार में एक ही तरफ नम्बर प्लेट लगा था। इससे स्पष्ट होता है कि पकड़ा गया युवक किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए दूसरे लग्जरी कार के नम्बर का उपयोग कर रहा था। उन्होंने युवक को न्यायिक हिरासत में भेजने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।