Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीAreraj Baba 39 s court opened after six months

छह माह बाद खुला अरेराज बाबा का दरबार

बिहार का अति प्राचीन तीर्थ स्थल अरेराज स्थित सुप्रसिद्ध सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर अरेराज का कपाट चौथे दिन गुरुवार को श्रद्धालुओ के जलाभिषेक करने के लिए खोल दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 25 Sep 2020 03:26 AM
share Share

बिहार का अति प्राचीन तीर्थ स्थल अरेराज स्थित सुप्रसिद्ध सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर अरेराज का कपाट चौथे दिन गुरुवार को श्रद्धालुओ के जलाभिषेक करने के लिए खोल दिया गया। मन्दिर के पट खुलने के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर 65 वर्ष से अधिक व 10 वर्षों से कम उम्र के श्रद्धालुओं का मन्दिर में प्रवेश करने की अनुमति प्रदान नहीं की गयी। मन्दिर परिसर में घण्टा नाद नहीं किया जा सके इसके लिएदर्जनों घण्टों को खुलवाकर रख दिया गया । थर्मल स्क्रीनिंग करा मास्क पहनकर सोसल डिस्टेंसिंग केआधार पर ही श्रद्धालुओं को मन्दिर में प्रवेश करने की सुविधा प्रदान की गई। महिला व पुरूष प्रवेश द्वार पर वेसिन व हैंडवाश की सुविधा उपलब्ध कराई गई है । कोरोना संक्रमण से बचाव व सुरक्षा को लेकर सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर 22 मार्च अर्थात विगत छह महीने से बंद था। मन्दिर के कपाट बंद होने के कारण महा शिवरात्रि, फाल्गुनी व चैत्र त्रयोदशी,गंगा दशहरा,श्रावणी मेला,अनन्त चतुर्दशी जैसे अति महत्वपूर्ण मेले का आयोजन इस साल नही ंहोने के कारण नेपाल ,यूपी व बिहार के विभिन्न जिलों से लाखों कांवरिये बाबा के दरबार में जलाभिषेक करने से वंचित हो गये। सरकार ने कड़े शर्तो के साथ मन्दिर के पट को खोलने का निर्देश दिया है। पीठाधीश्वर महन्त रविशंकर गिरि भक्तों से आग्रह किया है कि दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें