अपार आईडी व आधार कार्ड बनाने का निर्देश
सिकरहना में बच्चों का अपार कार्ड और आधार कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। सभी संकुल समन्वयकों को निर्देश दिए गए हैं कि ढाका में 58 हजार बच्चों में से केवल 300 का अपार आईडी बना है, जो...
सिकरहना। एक विशेष अभियान के तहत बच्चों का अपार कार्ड व आधार कार्ड बनाने का निर्देश सभी संकुल समन्वयक को दिया गया। शनिवार को ढाका बीआरसी में सभी संकुल समन्वयकों के साथ बीईओ अखिलेश कुमार ने बैठक की तथा निर्देश दिया कि बच्चों का अपार कार्ड विशेष अभियान के तहत पूर्ण करना है। ढाका में अपार आईडी बनाने की प्रगति काफी धीमी है। 58 हजार बच्चों में अभी महज 300 बच्चों का ही अपार आईडी बन पाया है, जो काफी चिंतनीय है। ग्रुप के माध्यम से इसको लेकर सभी सभी प्रधान शिक्षक को जिला मुख्यालय से लगातार सूचना का आदान प्रदान किया जा रहा है। साथ ही बीच बीच में बीआरसी में डाटा एंट्री ऑपरेटर के द्वारा बुलाकर समझाया गया है। साथ ही सभी बच्चों का आधार कार्ड बनाने, पीएम श्री योजना व अन्य विभागीय कार्यों का समय से कार्यान्वित करायें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।