Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsAnnual Assessment Program for Class 1-8 Students in Bihar Schools Announced

दस मार्च से शुरू होगा वार्षिक मूल्यांकन

बिहार के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के वार्षिक मूल्यांकन का कार्यक्रम जारी किया गया है। मूल्यांकन का कार्य मार्च 2025 में संपन्न होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 6 March 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
दस मार्च से शुरू होगा वार्षिक मूल्यांकन

मोतिहारी निप्र/अरेराज निसं। समग्र शिक्षा के अन्तर्गत शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में राज्य के सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग-01 से वर्ग-08 तक के सभी छात्र-छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन का कार्यक्रम जारी करा दिया गया है। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य मार्च, 2025 में ही संपन्न कराया जाना है। बीआरपी आशीष कुमार ने बताया कि सम्पूर्ण वर्ष में शैक्षिक गतिविधियों का वर्ग शिक्षक द्वारा संपूर्ण वर्ष किये गये अवलोकन के आधार पर छात्र-छात्राओं की मूल्यांकन एवं ग्रेडिंग करायी जाएगी। वर्ग-01 के बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन का स्वरूप मौखिक होगा, जो विद्यालय के वर्ग शिक्षक के द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा। वर्ग 01 व वर्ग 02 की परीक्षा से संबंधित विषयवार प्रश्न पत्रों को ई शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। जिसके आधार पर विद्यालयों में वर्ग 01 एवं वर्ग 02 की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा निर्धारित तिथि के अनुसार आयोजित की जायेगी। वर्ग 03 से वर्ग 08 तक के छात्रों के लिखित मूल्यांकन के लिए मुद्रित प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका बीआरसी कार्यालय के द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी।

उल्लेखनीय है कि राज्य परिषद् के द्वारा वार्षिक मूल्यांकन / परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका मुद्रित कर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में 03 से-05 मार्च तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित विद्यालयों में वितरण के लिए मांग के अनुरूप प्रश्रपत्र उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। आवश्यकता के अनुसार प्रखंड स्तर पर 08 मार्च तक विद्यालयवार निर्धारित संख्या में प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका का बंडल तैयार करके सभी विद्यालय प्रधान शिक्षक को निर्धारित संख्या में हस्तगत कराने की भी तैयारी की गई है। प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका हस्तगत कराते हुए गोपनीयता का शपथ पत्र भी लिया जाएगा ताकि सफल ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराई जा सके। बीआरपी सुमन मिश्रा ने बताया कि अरेराज के 111 प्राथमिक व मध्य प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के सत्रह हजार छात्र इस वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे। प्रखंड कार्यालय के स्तर से निश्चित रूप से ध्यान रखा जायेगा कि किसी भी विद्यालय में किसी कक्षा के किसी विषय एवं भाषा के प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका कम तो नहीं है। बीआरसी कार्यालय में प्रश्नपत्रों का सेट उपलब्ध होने के साथ ही विद्यालयवार वितरण सुनिश्चित करा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें