Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsAngry Parent Assaults Student Over Minor Dispute at School

स्कूल में घुस छात्रा को पीटा

चिरैया, निज संवाददाता बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद से आक्रोशित एक अभिभावक ने

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 6 March 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on
 स्कूल में घुस छात्रा को पीटा

चिरैया, निज संवाददाता बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद से आक्रोशित एक अभिभावक ने स्कूल में घुस कर छात्रा के साथ मारपीट की है। मामला थाना क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेमरा ढाठ का है। जिसके कारण ग्रामीणों और शिक्षकों में रोष व्याप्त है।मामले को लेकर स्कूल की प्रधानाध्यापिका निर्मला देवी, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष शकुन्तला देवी व सचिव शैलेन्द्र राय ने एफ आई आर दर्ज कराने के लिए थाना में आवेदन पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि ग्रामवासी धर्मेन्द्र राम व विजय कुमार के बच्चों के बीच स्कूल में मामूली विवाद हुआ था। जिसे शिक्षकों ने सुलह करा दिया था। इसके बाद भी धर्मेन्द्र राम स्कूल में घुस कर विजय कुमार की पुत्री सलोनी कुमारी के साथ मारपीट किया है। जिससे छात्रों की मानसिकता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें