मोतिहारी में अब तक एंबुलेंस संचालक ने जांच कमेटी को नहीं दी फ़ाइल
मोतिहारी। नगर संवाददाता जिले में चल रहे 102 एम्बुलेन्स के संचालक सम्मान फाउंडेशन से...
मोतिहारी। नगर संवाददाता
जिले में चल रहे 102 एम्बुलेन्स के संचालक सम्मान फाउंडेशन से जांच कमेटी ने एम्बुलेन्स चलाने का अनुबंध, ड्राइवर का कॉमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस प्रमाणपत्र सहित एम्बुलेन्स का रजिस्ट्रेशन नम्बर देने की मांग की है। मगर आज कई दिन बीत गया, लेकिन अभी तक जांच कमेटी के सामने कोई भी कागजात संचालक के द्वारा नहीं दी गयी है। वहीं, इधर एम्बुलेन्स का भुगतान करने की प्रक्रिया जिला स्वास्थ्य समिति में शुरू है।
बताया जाता है कि जिले में चलने वाला 102 एम्बुलेन्स मेंअधिक का न तो रजिस्ट्रेशन है और न तो फिटनेस सर्टिफिकेट है। कई ड्राइवर के पास तो कॉमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस है। इसका खुलासा पिछले दिनों पिपराकोठी में राज्यपाल के आगमन के अवसर पर चेकिंग के दौरान हुआ। चेकिंग में पाया गया कि राज्यपाल के कार्यक्रम में भेजे गये एंबुलेंस में कई कागजात नहीं थे। एम्बुलेन्स में रजिस्ट्रेशन नम्बर तक नहीं था।
इस बात को हिंदुस्तान अखबार ने उठाया तो सिविल सर्जन ने जांच कमेटी बनायी। जांच कमेटी बार-बार कागजात मांग रही है। मगर अभी तक कागजात नहीं दिखाया जा रहा है। जांच कमेटी ने इस बात की सूचना सिविल सर्जन को दी है। सिविल सर्जन ने बताया कि एम्बुलेन्स संचालक से जबाब तलब किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।