मुंशी सिंह विधि महाविद्यालय में 'रील मेकिंग एवं लघु फिल्म प्रतियोगिता' के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान
मोतिहारी में क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की जयंती पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लॉ छात्रों के लिए अखिल भारतीय क्षेत्रीय रील मेकिंग एवं लघु फिल्म प्रतियोगिता की घोषणा की गई। मुंशी सिंह...
मोतिहारी,निप्र। क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) जस्टिस बी.आर. गवई, कार्यकारी अध्यक्ष, के नेतृत्व में लॉ स्टूडेंट्स के लिए अखिल भारतीय क्षेत्रीय रील मेकिंग एवं लघु फिल्म प्रतियोगिता की घोषणा की गई। जिसका शीर्षक है ‘लक्ष्य से जुड़ना । इसी आलोक में राजेश कुमार दूबे, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्वी चम्पारण के नेतृत्व में गुरुवार को मुंशी सिंह विधि महाविद्यालय, मोतिहारी में इस प्रतियोगिता से संबंधित दिशा-निर्देश के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत अखिल भारतीय क्षेत्रीय रील मेकिंग एवं लघु फिल्म प्रतियोगिता के प्रति मुंशी सिंह विधि महाविद्यालय के छात्रों को जागरूक व प्रोत्साहित किया गया । मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मृगेंद्र कुमार ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने इसके रचनात्मक पहलुओं पर बात करते हुए इसे महत्वपूर्ण बताया। मुंशी सिंह विधि महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ. मयंक कपिला ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए इस प्रतियोगिता सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की और छात्रों के इस प्रतियोगिता में उत्साह के साथ जुड़ने का आश्वासन भी दिया। मौके पर प्रो. एम.एन.हक़, प्रो. इक़बाल हुसैन, डॉ. अमित कुमार के साथ विधि महाविद्यालय के विधिक सहायता , सेवा केंद्र के पैरा लीगल वालंटियर व अन्य छात्र - छात्राएं उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।