Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsAlcohol recovered on two bikes in Saffron

केसरिया में दो बाइक पर लदी शराब बरामद

केसरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो बाइक पर लदी सौ लीटर देसी शराब को बरामद की है। बताया जाता है कि पुलिस ने नगर पंचायत क्षेत्र से शराब के साथ दो बाइक जब्त की गयी। असल में पुलिस गाड़ी देखकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 8 Sep 2020 07:14 PM
share Share
Follow Us on
केसरिया में दो बाइक पर लदी शराब बरामद

केसरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो बाइक पर लदी सौ लीटर देसी शराब को बरामद की है। बताया जाता है कि पुलिस ने नगर पंचायत क्षेत्र से शराब के साथ दो बाइक जब्त की गयी। असल में पुलिस गाड़ी देखकर धंधेबाज शराब छोड़ भाग गये थे। पुलिस दोनों शराब धंधेबाजों की खोज में छापेमारी कर रही है।इस संबंध में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

पिता को तर्पण करने गये अधेड़ की मौत:

चिरैया। शिकारगंज थाना क्षेत्र के रूपहरा गांव में पोखरी में डूबकर एक अधेड़ की मौत हो गयी है। मृतक केदार सिंह(55) उक्त गांव का निवासी बताया गया है। घटना रविवार को घटी है। पितृपक्ष होने के कारण घटना के समय वह पोखरी में स्नान कर अपने पितरों को जल तर्पण करने गया था। स्नान करने के दौरान उनका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चले गये। जहां घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। घर लौटने में देरी होने पर जब परिजन उन्हें खोजते हुए पोखरी के पास गये तो देखा कि पानी में उनका शव उपला रहा है।

चोरी का आभूषण खरीदने वाला सोनार हुआ ॲरेस्ट:

मोतिहारी। चोरी का आभूषण खरीदकर गलाने वाले सोनार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आभूषण खरीदने के बाद एक चोर को उसने 93 हजार रुपये हिस्सा दिया था। गिरफ्तार सोनार हेनरी बाजार का निवासी है। शातिर चोर फरार है जो मेहसी में छिपा है। उसकी खोज में छापेमारी मेहसी में की गयी। 27 अगस्त की रात अगरवा मोहल्ले के इंजीनियर सुजीत शर्मा के घर चोरी के मामले में पुलिस बहुत करीब पहुंच चुकी है। उस सोनार के निशानदेही पर चोरों का पता चल गया है। चोरी कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया। दस लाख के आभूषण की चोरी हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें