कृषि टास्क फोर्स: जिले में उर्वरक की कोई किल्लत नहीं
मोतिहारी में कृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने उर्वरक की उपलब्धता की जानकारी दी। रबी मौसम में 149 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई और 32 में अनियमितता पाई गई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के...
मोतिहारी, हि.प्र.। कार्यालय कक्ष में कृषि टास्क फोर्स की बैठक डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में डीएओ ने बताया कि जिले में उर्वरक की कोई किल्लत नहीं है। रबी मौसम में उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया जिसमें 06 प्रतिष्ठानों की अनुज्ञप्ति रद, 25 का निलंबित व 01 से शोकॉज किया गया है। डीएम ने डीएओ को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ई-केवाईसी व एनपीसीआई तथा नये आवेदनों का सत्यापन जनवरी के अंतिम सप्ताह तक पूर्ण करें। डीएम को यह जानकारी दी गयी कि जिले में यूरिया 17698.058 एमटी, डीएपी 2715.5 एमटी, एमओपी 3968.375 एमटी, एनपीके 2954.4 एमटी व एसएसपी 5630.73 एमटी उपलब्ध है। जिले में रबी मौसम में अब तक 149 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई जिसमें 32 प्रतिष्ठानों पर अनियमितता पाई गई। अनियमित प्रतिष्ठानों में 6 अनुज्ञप्ति को रद्द तथा 25 अनुज्ञपित को निलंबित एवं 1 प्रतिष्ठान पर स्पष्टीकरण किया गया है। रबी मौसम में जिले को 22688 क्वीं गेहूं प्राप्त हुआ था जिसका वितरण पूर्ण कर लिया गया है। बैठक में उपस्थित सहायक निदेशक पौधा संरक्षण ने जानकारी दी कि 81 समेकित कीट प्रबंधन आधारित पौधा संरक्षण पाठशाला का संचालन किया जा रहा है। गुड़ प्रोत्साहन योजना के तहत जिले के चार किसानों का विभाग की ओर से रेंडमाइजेशन के माध्यम से चयन किया गया है। एचपीसीएल बॉयोफ्यूल्स लिमिटेड, सुगौली का पेराई सत्र चालु है जिसमें गन्ना आपूर्ति करनेवाले किसानों का लगभग 78 प्रतिशत मूल्य का भुगतान किया चुका है। जीविका के डीपीएम ने बैठक में जानकारी दी कि 19 एई का खाद और बीज का लाइसेंस जिला कृषि पदाधिकारी के स्तर पर लंबित है। जिला पशुपालन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पशुपालन कार्यों में लगे पशुपालकों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण प्रदान करने के लिए केसीसी अभियान पुणे प्रारंभ की गई है जिसके अंतर्गत जिला के सभी प्रखंडों से कल 247 आवेदन अग्रणी बैंक प्रबंधक कार्यालय को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पशुओं की चिकित्सा के लिए चलंत पत्र चिकित्सा शिविर का नियमित रूप से आयोजन किया जा रहा है । दसवीं उत्तीर्ण स्थानीय बेरोजगार युवा को स्वरोजगार के लिए मैत्री के रूप में चयन किया जा रहा है। वर्तमान में 37 मैत्री के चयनित पंचायत में कृत्रिम गर्भाधान का कार्य कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।