Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsAdmission of 748 Children Under RTE in Motihari Private Schools

आरटीई से बच्चों का होगा नामांकन

मोतिहारी में आरटीई के तहत 748 बच्चों का नामांकन प्रस्वीकृत निजी स्कूलों में होगा। पटना से रेंडमाइजेशन द्वारा स्कूल का आवंटन किया गया है। बच्चे 28 फरवरी तक नामांकन करा सकेंगे। यदि निर्धारित समय में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 21 Feb 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
आरटीई से बच्चों का होगा नामांकन

मोतिहारी। आरटीई के तहत जिले के 748 बच्चों का प्रस्वीकृति प्राप्त निजी स्कूलों में नामांकन हो सकेगा। नामांकन के लिए पटना से रेंडमाइजेशन के जरिये जिले में प्रस्वीकृति प्राप्त निजी स्कूलों का आवंटन कर दिया गया है। संबंधित बच्चे निर्धारित कार्यक्रम के तहत 28 फरवरी तक नामांकन करा सकेंगे। डीपीओ समग्र शिक्षा हेमचंद्र के हवाले से संभाग प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि चयनित बच्चों को एक सप्ताह तक नामांकन का मौका दिया जाएगा। निर्धारित अवधि में नामांकन नहीं करा पानेवाले बच्चों के लिए फिर से रेंडमाइजेशन के जरिए स्कूल का आवंटन किया जाएगा। बताया कि आरटीई के तहत जिले के प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में अलाभकारी समूह और कमजोर वर्ग श्रेणी के 752 बच्चों नेऑनलाइन आवेदन किया था। जांचोपरांत इसमें से 748 बच्चों का चयन नामांकन के लिए किया गया है।

बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 17 फरवरी को ही सत्यापित छात्रों के नामांकन के लिए ऑनलाइन स्कूल आवंटित किया जाना था। मगर, 19 फरवरी की शाम बच्चों के नामांकन के लिए स्कूल का आवंटन कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें