एबीवीपी ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
मोतिहारी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सदस्यों ने प्राक प्रशिक्षण केंद्र में छात्र-छात्राओं की समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में टॉयलेट, परिसर, पार्किंग, पानी, क्लास, लाइब्रेरी और स्टडी...
मोतिहारी,निप्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के मुंशी सिंह महाविद्यालय इकाई के द्वारा प्राक प्रशिक्षण केंद्र पूर्वी चंपारण मोतिहारी में हो रहे छात्र-छात्राओं को विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन प्राक प्रशिक्षण केंद्र के समन्वयक अमरजीत कुमार चौबे को सौंपा गया। इस ज्ञापन में टॉयलेट की सफाई, परिसर की सफाई, पार्किंग सुविधा, पानी की व्यवस्था, समय पर क्लास चलने की सुविधा, लाइब्रेरी की सुविधा, स्टडी मैटेरियल किट इत्यादि मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया गया। श्री चौबे ने अभाविप कार्यकर्ता को सात दिनों के अंदर हर समस्याओं का समाधान होने का आश्वासन दिया। अभाविप कार्यकर्ता आयुष गुप्ता ने कहा कि सात दिनों के अंदर समस्या का हल नहीं होने पर अभाविप कॉलेज इकाई अगला कदम उठाएगी। इस मौके पर वरुण कुमार, अंकित कुमार, उत्कर्ष दुबे, आशीष कुमार, ओम बाबू कुमार, अंकित कुमार इत्यादि कार्यकर्ता के साथ-साथ अनेक छात्र-छात्राओं ने उपस्थित रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।