छह विधान सभा क्षेत्र में 60 बूथ नक्सल प्रभावित
छह विधान सभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव मंे 60 मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित है। चिरैया विधान सभा क्षेत्र में 12 व नरकटिया विधान सभा क्षेत्र में 48 मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित चिन्हित किये गये हैं।...
छह विधान सभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव मंे 60 मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित है। चिरैया विधान सभा क्षेत्र में 12 व नरकटिया विधान सभा क्षेत्र में 48 मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित चिन्हित किये गये हैं। चिरैया, ढाका,नरकटिया, सुगौली, रक्सौल व मोतिहारी विधान सभा क्षेत्र में सात नवम्बर को चुनाव होना है। एसपी नवीन चन्द्र झा का कहना है कि पारा मिलिट्री की 62 कम्पनियां विभिन्न मतदान केन्द्रांे पर तैनात किये जाएंगे।
छह हजार बिहार पुलिस के अधिकारी, सात हजार बिहार पुलिस के जवान, 1834 होमगार्ड के जवानों की तैनाती की जायेगी। नक्सल प्रभावित हर मतदान केन्द्र पर एक सेक्शन पारा मिलिट्री रहेगी। इसके अलावा पारा मिलिट्री के साथ विशेष तौर पर नक्सल प्रभावित इलाकों में पेट्रोलिंग होगी। पूर्व के नक्सल घटनाओं को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है। मतदान केन्द्र के सभी भवनों पर एक सेक्शन पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है। छह विधान सभा में 2569 मतदान केन्द्र बनाए गये हैंं। इसमें रक्सौल में 390, सुगौली में 414, नरकटिया में 417, मोतिहारी में 454, चिरैया में 427 व ढाका विस में 467 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।