मोतिहारी में 575 एकड़ में होगा मक्का का प्रत्यक्षण
मोतीहारी | हिन्दुस्तान संवाददाता गरमा योजना में कृषि विभाग जिले के विभिन्न प्रखंडो में...
मोतीहारी | हिन्दुस्तान संवाददाता
गरमा योजना में कृषि विभाग जिले के विभिन्न प्रखंडो में 575 एकड़ में मक्का प्रत्यक्षण कराएगा। जबकि 143 एकड़ में मूंग प्रत्यक्षण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मिश्रित खेती के लिए 373 एकड़ में मूंग व मक्का प्रत्यक्षण कराया जाएगा। मक्का व मूंग प्रत्यक्षण पर शत प्रतिशत सरकार अनुदान देगी। इस योजना का लाभ किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक द्वारा चयनित किसानों को ही मिलेगा। किसान को पहले प्रत्यक्षण किट की राशि चयनित दुकानदार को देनी पड़ेगी। किसानों के खाता में प्रत्यक्षण किट की शत प्रतिशत राशि विभाग भेजेगा। किसानों को पच्चास प्रतिशत अनुदान पर मक्का व मूंग की बीज भी मिलेगा। बीज आपूर्ति करने के लिए जिले के दो बीआरबीएन के डीलरों का चयन किया गया है। जिसमें शिव शक्ति खाद बीज भंडार गायघाट व भगवती बीज भंडार शामिल है। हरसिद्धि, तुरकौलिया, अरेराज, पहाडपुर, संग्रामपुर, कोटवा, पीपराकोठी, तेतरिया, फेनहारा, पकड़ीदयाल, पताही, मधुबन, चकिया व मेहसी में शिवशक्ति खाद बीज भंडार गायघाट को बीज प्रत्यक्षण व अनुदानित बीज की आपूर्ति करनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।