Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारी2300 registrations locked of registered businessmen

2300 रजिस्टर्ड व्यवसायियों का रजिस्ट्रेशन लॉक

रिटर्न दाखिल नहीं करना पड़ा महंगा अब टैक्स भुगतान के बाद ही बहाल होगा रजिस्ट्रेशन जीएसटी को ले वाणिज्यकर विभाग ने की कार्रवाई जिले के 5550 में से 2700 व्यवसायी हुए हैं जीएसटी में...

Center MuzaffarpurMon, 29 May 2017 06:49 PM
share Share

रिटर्न दाखिल नहीं करना पड़ा महंगाअब टैक्स भुगतान के बाद ही बहाल होगा रजिस्ट्रेशनजीएसटी को ले वाणिज्यकर विभाग ने की कार्रवाईजिले के 5550 में से 2700 व्यवसायी हुए हैं जीएसटी में रजिस्टर्डरजिस्टर्ड व्यवसायियों को रिटर्न दाखिल नहीं करना महंगा पड़ा। जिले के 2300 व्यवसायियों ने व्यापार को किया, लेकिन सरकार को टैक्स नहीं दिया। अब वाणिज्यकर विभाग ने इनका रजिस्ट्रेशन लॉक कर दिया है। अब इन व्यवसायियों को रिटर्न व बकाया टैक्स जमा कराना होगा। इसके बाद ही उनका रजिस्ट्रेशन बहाल हो पाएगा। जिले में लागू होने जा रहे गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स (जीएसटी) को लेकर विभाग ने सख्त कदम उठाया है। व्यवसायी लगा रहे विभाग का चक्करजिन व्यवसायियों का रजिस्टे्रशन सस्पेंड हो गया है, अब उन्हें बकाया टैक्स जमा कराने के साथ रिटर्न भी दाखिल करना होगा। इनमें ज्यादा उर्वरक व्यवसायी शामिल हैं। अब वैसे व्यवसायी अपने निबंधन को बहाल कराने व जीएसटी में रजिस्टे्रशन के लिए विभाग का चक्कर लगा रहे हैं। जीएसटी को ले 5550 व्यवसायियों ने दिया था आवेदनजीएसटी में रजिस्ट्रेशन के लिए वाणिज्य कर विभाग, मोतिहारी अंचल के अंतर्गत करीब 5550 रजिस्टर्ड व्यवसायियों ने आवेदन दिया था। इसमें जांच के दौरान करीब 2300 ऐसे व्यवसायी पाये गये जिन्होंने रिटर्न दाखिल नहीं किया और टैक्स भी बकाया था। इसके बाद विभाग ने वैसे सभी व्यवसायियों के आवेदन को जीएसटी में रजिस्ट्रेशन के लिए वैध नहीं पाया। विभाग द्वारा करीब 2700 व्यवसायियों को जीएसटी में रजिस्टर्ड किया गया है। कहते हैं अधिकारीवाणिज्य कर विभाग के डीसी सुरेश चौधरी ने बताया कि रिटर्न व टैक्स नहीं जमा करानेवाले व्यवसायियों का निबंधन सस्पेंड किया गया है। वैधानिक प्रक्रिया पूरा करने के बाद उनका निबंधन जीएसटी के लिए बहाल कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें