Hindi NewsBihar NewsMotihari News18 corona positive found in Motihari

मोतिहारी में मिले 18 कोरोना पॉजिटिव

मोतिहारी। नगर संवाददाता जिला में सोमवार को 18 कोरोना संक्रमित मिलने से स्वस्थ्य महकमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 6 April 2021 03:51 AM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी। नगर संवाददाता

जिला में सोमवार को 18 कोरोना संक्रमित मिलने से स्वस्थ्य महकमा में हड़कम्प मच गया है। पिछले साल की तरह कोरोना का संक्रमण फिर तेजी से बढ़ रहा है। इसको लेकर फिर सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है।

प्राप्त जानकरी के अनुसार जिला में सोमवार को करीब 55 सौ लोगों का कोरोना का जांच किया गया। जिसमें 18 लोगों में कोरोना का संक्रमण मिला है। इस 18 में 8 मोतिहारी शहर के हंै। शेष पिपराकोठी में 3 , सुगौली में 1,रक्सौल में 2, चिरैया में 1, मधुबन में 1, पकड़ीदयाल में 1,बांका में 1 कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। जबकि चार दिन पहले से जिला में 24 कोरोना संक्रमित होम क्वारंटाइन हैं। 17 दिन के अंदर 64 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसमें 4 को रेफर भी किया जा चुका है।

इस सम्बंध में सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि कोरोना का कहर बढ़ रहा है। लोगों को सजग होना होगा। व्यस्क व 45 से अधिक उम्र वाले टीका जरूर लगवा लें। टीका लेने के बाद भी मास्क व सोशल डिस्टेन्स का पालन करना जरूरी है। उन्होंने युवाओं से मास्क लगाने की अपील की। शोसल डिज़्टेन्स का पालन करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें