मोतिहारी में मिले 145 कोरोना पॉजिटिव मरीज
मोतिहारी। जिले में हुई जांच में शुक्रवार को 145 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।...
Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 22 May 2021 04:10 AM
मोतिहारी। जिले में हुई जांच में शुक्रवार को 145 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें मोतिहारी 46, चकिया 14, ढाका 10, संग्रामपुर 8, पीपराकोठी 7, रहमानिया 6, शरण मोतिहारी 6, अरेराज 5, पताही 4, डंकन 4, केसरिया 4, तुरकौलिया 4 , तेतरिया 3, सुगौली 3, रामगढ़वा 3,हरसिद्धि , मेहसी , एसआरपी रक्सौल , पहाड़पुर ,चिरैया,कोटवा, आदापुर में 2-2, बंजरिया, फेनहारा, पकड़ीदयाल व मधुबन में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।