Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारी14 government schools in Motihari have encroached land

मोतिहारी के 14 सरकारी विद्यालयों की जमीन है अतिक्रमित

मोतिहारी | निज प्रतिनिधि जिले के 14 सरकारी विद्यालयों की भूमि अतिक्रमण का शिकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 29 Jan 2021 11:51 PM
share Share

मोतिहारी | निज प्रतिनिधि

जिले के 14 सरकारी विद्यालयों की भूमि अतिक्रमण का शिकार है। डीईओ कार्यालय से विभाग को भेजी गयी सूची से इसका खुलासा हुआ है। सूची में 15 विद्यालयों के नाम हंै, जिनमें नव प्रा वि टोला अनु. गोविंदापुर की जमीन अतिक्रमणमुक्त हो चुकी है। इनमें, सात ऐसे विद्यालय हैं जिनके पास अतिक्रमित भूमि का दास्तावेज उपलब्ध नहीं है।

डीएम ने सीओ को अतिक्रमणमुक्त करा 15 दिन में मांगी रिपोर्ट

डीएम ने संबंधित प्रखंडों के सीओ को इन प्रारंभिक विद्यालयों की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया है। साथ ही अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद उक्त भूमि का सीमांकन, विद्यालय के नाम से जमाबंदी व दाखिल खारिज करते हुए 15 दिन के अंदर अपना रिपोर्ट डीईओ कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा है। वहीं संबंधित थानाध्यक्ष को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई में सीओ को सहयोग करने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने इस कार्य के लिए अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी को नोडल पदाधिकारी मनोनीत किया है।

इन स्कूलों की भूमि है अतिक्रमित

तेतरिया प्रखंड में प्राथमिक विद्यालय बलभद्रपुर, उ मा वि महम्मदपुर सागर, मोतिहारी प्रखंड में नव प्रा वि मठिया बनकट, नव प्रा वि बरवा मुसहर टोली व उ म वि बनकट, हरसिद्धि में उ म वि यादोपुर बालक, म वि चडरहिया व म वि रुपडीह, फेनहारा प्रखंड में उ म वि इजोरबारा उर्दू कन्या, पीपराकोठी में नव प्रा वि पकड़िया टोला बरियारपुर व प्रा वि चांदसरैया कन्या, आदापुर प्रखंड में उ म वि लतियाही, प्रा वि आंध्रा हिंदी व उ म वि ओरैया शामिल हैं। वहीं पीपराकोठी प्रखंड का नव प्रा वि टोला अनु. गोविंदापुर अतिक्रमण मुक्त हो चुका है।

इन स्कूलों के पास नहीं है दास्तावेज

तेतरिया प्रखंड का उ म वि मोहम्मद सागर, हरसिद्धि में म वि चड़रहिया, म व रुपडीह, फेनहारा में उ म वि इजोरबारा उर्दू कन्या, पीपराकोठी का नव प्रा वि पकड़िया टोला बरियारपुर, नव. प्रा. वि टोला अनु. गोविंदपुरा व प्रा वि चांदसरैया कन्या शामिल है।

कहते हैं डीईओ

डीईओ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि चिह्नित अतिक्रमित विद्यालयों की सूची भेजी गयी है। अतिक्रमित भूमि के संबंध में पहले सीओ का लिखा गया था। डीएम ने सभी सीओ को विद्यालयों की भूमि को अतिक्रमित कराते हुए 15 दिन में रिपोर्ट देने को कहा है। साथ ही इस कार्य के लिए अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।

महमदपुर सागर उत्क्रमित मध्य विद्यालय की चार कट्ठा भूमि है अतिक्रमित

तेतरिया। प्रखंड के मधुआहावृत पंचायत अंतर्गत महमदपुर सागर उत्क्रमित मध्य विद्यालय की भूमि को अतिक्रमण कर लेने से विद्यालय को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुजीत प्रसाद यादव ने बताया कि विद्यालय के पास आठ कट्ठा तीन धूर भूमि होने की बात गांव के लोगों बताते हैं। लेकिन कुछ लोग द्बारा अतिक्रमण कर लेने से अभी विद्यालय के पास मात्र चार कट्ठा तीन धूर भूमि उपलब्ध है। प्रधानाध्यापक श्री यादव ने बताया कि विद्यालय के भूमि दाता रामदेनी राय के पुत्र राम कैलाश राय के पास कागजात के लिए गये तो उनके पास भी विद्यालय के भूमि का कागजात नहीं मिला। कागजात नहीं मिलने से भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसकी सूचना जिला को भी किया गया है। (नि.सं)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें