तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की ठोकर से बालक की मौत
पताही के पनशलवा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 10 वर्षीय छात्र अंकुश को ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने स्कॉर्पियो में आग लगा दी और दो घंटे तक सड़क जाम किया। पुलिस ने शव को...
पताही,एसं। पताही थाना क्षेत्र क़े पनशलवा में गुरुवार की सुबह करीब 7:30 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कोचिंग से पढ़ कर घर लौट रहे 10 वर्षीय छात्र को ठोकर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक छात्र थाना क्षेत्र क़े पनशलवा गांव निवासी गोपी शर्मा का दस वर्षीय पुत्र अंकुश उर्फ़ मोहित कुमार है। वह एक निजी स्कूल में यूकेजी का छात्र है। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो को आग क़े हवाले कर दिया। वहीं दो घंटे तक पताही-मठिया मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, ठोकर मारने के बाद स्कॉर्पियो सड़क किनारे पेड़ से जा टकरायी। टक्कर इतना भयंकर था कि पेड़ भी टूट कर कुछ दूर जा गिरा। बगल में खड़े मृतक क़े पिता बच्चे को अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंच थानाध्यक्ष कैलाश कुमार, सीओ नाज़नी अकरम ने भीड़ को समझा कर घटना स्थल से हटाया गया व अग्निशमन की गाड़ी बुला आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाये जाने तक स्कॉर्पियो पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। जिसे जेसीबी द्वारा सड़क से हटा सड़क पर आवागमन चालू कराया गया।
दो घंटे तक किया सड़क जाम:
स्कॉर्पियो के सड़क से हटाये जाने के कुछ देर बाद घटना से आक्रोशित ग्रामीण महिला व पुरुषों ने मृतक क़े घर क़े सामने पताही - मठिया मुख्य सड़क को बांस बल्ला रख जाम कर दिया। मृत बालक अंकुश की मां सरिता देवी बदहवास हालत में मुख्य सड़क पर बैठ गई जिसके साथ अन्य महिलाएं भी सड़क पर उतर गयीं। जिसके बाद लगभग दो घंटो तक आगवामन ठप रहा। जिससे पताही से ढाका को जाने वाली गाड़ियों भंडार होकर या नोनफरवा गांव होकर जाना पड़ा।
इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि घटना के बाद गाड़ी चालक व गाड़ी में बैठे लोग गाड़ी छोड़ फरार हो गये। घटना से आक्रोशित लोगों ने स्कॉर्पियो में आग लगा दिया जिसे अग्निशमन की गाड़ी द्वारा बुझाया गया। बालक क़े शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।