महिला ने आरोपियों का दिया नाम तो SHO ने दूसरों पर कर दी FIR, SP की भी नहीं सुनी
एफआईआर का नकल लेने के बाद जब महिला को इस बात का पता चला तो पूछने गयी। थाने पर कोई रिस्पांस नहीं लेने पर जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में शिकायत की। सुनवाई के दौरान कई बार नोटिस दी गई। एसएचओ उपस्थित नहीं हुए। समन भी जारी किया गया।

बिहार की पुलिस कई बार अपने कारनामों की वजह से चर्चा में रहती है। अब मोतिहारी में पुलिस के एक अधिकारी पर संगीन इल्जाम लगे हैं। दरअसल पहाड़पुर थाने में एक महिला ने मारपीट से संबंधित आवेदन दी। आवेदन में जिन लोगों का नाम दिया गया उस पर एफआईआर दर्ज नहीं कर दूसरे लोगों के खिलाफ दर्ज कर दिया गया। महिला जब पूछने गयी तो किसी ने रिस्पांस नहीं लिया। महिला ने जिला लोक शिकायत मे आवेदन देकर शिकायत दर्ज की। जिला लोक शिकायत की ओर से पांच हजार रुपये जुर्माने की अनुशंसा की गयी है।
पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सरैया बरवा गांव की निवासी प्रभावती कुंवर की शिकायत है कि भूमाफियाओं ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया। उसका विरोध करने पर महिला व अन्य लोगों के साथ मारपीट की गयी। भूमि पर अवैध कब्जा व मारपीट को लेकर महिला ने केस दर्ज करने के लिये पहाड़पुर थाने में आवेदन दिया। पहाड़पुर एसएचओ ने आवेदन में जिन लोगों का नाम दिया गया था उस पर केस दर्ज नहीं कर दूसरे लोगों पर एफआईआर दर्ज कर दी। जिससे उसको विवाद से कोई वास्ता नहीं था।
एफआईआर का नकल लेने के बाद जब महिला को इस बात का पता चला तो पूछने गयी। थाने पर कोई रिस्पांस नहीं लेने पर जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में शिकायत की। सुनवाई के दौरान कई बार नोटिस दी गई। एसएचओ उपस्थित नहीं हुए। समन भी जारी किया गया। अपना पक्ष नहीं रखने पर जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय की ओर से पांच हजार रुपये के जुर्माने की अनुशंसा की गयी। कोर्ट में उपस्थित होने के लिये एसपी ने भी पत्र भेजा था। उनका भी कोई नहीं असर नहीं पड़ा और एसएचओ ने एसपी की भी नहीं सुनी। अनुशासनिक कार्रवाई के लिये जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय की ओर से एसपी व डीआईजी को पत्र भेजा गया है।