Hindi Newsबिहार न्यूज़Mother slept with seven month old son in her lap chaos broke out morning in Bettiah Bihar

सात माह के बेटे को गोद में लेकर सोई मां, सुबह मच गया कोहराम; पुलिस तक पहुंच गया मामला

बिहार के बेतिया नगर के नया टोला में संत तेरेसा स्कूल की शिक्षिका आफरिन रशीद के सात माह के पुत्र शादिक अली की हत्या छत से सड़क पर फेंक कर दी गयी है। शादीक अली घर के सामने सड़क पर पड़ा हुआ मिला। मोहल्ले के लोग उसे जीएमसीएच ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 02:09 PM
share Share

बिहार के बेतिया नगर के नया टोला में संत तेरेसा स्कूल की शिक्षिका आफरिन रशीद के सात माह के पुत्र शादिक अली की हत्या छत से सड़क पर फेंक कर दी गयी है। शुक्रवार की सुबह शादीक अली घर के सामने सड़क पर पड़ा हुआ मिला। मोहल्ले के लोग उसे जीएमसीएच ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि शादिक अली की हत्या छत से सड़क पर फेक कर की गयी है। इसमें परिवार का ही कोई सदस्य शामिल है।

इधर मृत बच्चे के मौसा सज्जाद अहमद ने बच्चे के पिता की नाबालिग ममेरी बहन पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। उससे पूछताछ की जा रही है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम मौके पर पहुंच छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि छानबीन कर हत्या की इस गुत्थी को शीघ्र ही सुलझा लिया जाएगा। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें:एक शहर, एक दिन और छह लाशें, शाम होते वकील पर गोलीबारी; बिहार में क्या हो रहा है?

मामला यह है कि बाल सुधार गृह बेतिया के ट्रेनर बगहा के वार्ड नं. 27 पवरिया टोला निवासी शाहीद अली की पत्नी आफरिन रशीद संत तेरेसा स्कूल में कम्प्यूटर शिक्षक है। आफिरन का मायका नया टोला में है। आफरिन अपने पति व बच्चे के साथ नया टोला में अपने मायके में रहती है। शाहीद अली ने बताया कि रात में घर को बंद कर सभी सो गए थे। सुबह में हल्ला हुआ कि सड़क पर एक बच्चा गिरा हुआ है। हल्ला होने पर परिजन उठे तो देखा कि उनका बच्चा शादिक अली बिछावन पर नहीं है। वे लोग नीचे गए तो मालूम चला कि बच्चा उन्हीं का है। आसपास के लोग बच्चे को लेकर जीएमसीएच गए हुए है। वहां चिकित्सकों ने शादिक अली को मृत घोषित कर दिया।

उसके बाद इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पासवान के साथ दारोगा रंजीत कुमार सिंह, मुन्ना सिंह व जमादार अरविंद कुमार सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस इस मामले में नाबालिग लड़की से पूछताछ कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें