क्यों मर गई ममता! मधुबनी में 4 बच्चों के साथ मां ने पीया जहर, रोहतास में भूखी मां ने बच्चे को नहर में फेंका
इधर सासाराम के करगहर में दो दिनों से घर का चूल्हा नहीं जला और भूख से रोते-बिलखते बच्चों का दर्द सहन नहीं कर सकी एक बेबस मां ने नहर पुल से दो वर्षीय बच्चे को गहरे पानी में फेंक दिया। स्वयं भी नहर में कूद गई।
बिहार में मां द्वारा अपने ही बच्चों की जान लेने की घटना सामने आई है। अलग-अलग जिलों से सामने आई इन घटनाओं ने सबको झकझोर कर रख दिया है। मधुबनी जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र की पड़वा नवटोल पंचायत वार्ड चार में सोमवार की सुबह एक महिला ने अपने चार बच्चों के साथ जहर पी लिया। गंभीर हालत में परजिनों ने पांचो लोगों को सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए पांचो को रेफर कर दिया गया। पारिवारिक कलह घटना का कारण बताया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार पड़वा नवटोल वार्ड चार निवासी शैलेंद्र राम की पत्नी सीमा देवी (30 वर्ष) ने सोमवार को सुबह करीब 10 अपने चार बच्चों प्रियंका (7 वर्ष), पल्लवी कुमारी (5 वर्ष), दिव्यांशु कुमार (4 वर्ष) और अयांश कुमार (3 वर्ष) को जहर पिलाने के बाद स्वयं भी जहर पी लिया। ग्रामीणों ने तत्काल सीएचसी में सूचना देकर एंबुलेंस मंगवायी और पांचो को सीएचसी पहुंचाया।
भूखी मां ने बच्चे को नहर के गहरे पानी फेंका
इधर सासाराम के करगहर में दो दिनों से घर का चूल्हा नहीं जला और भूख से रोते-बिलखते बच्चों का दर्द सहन नहीं कर सकी एक बेबस मां ने नहर पुल से दो वर्षीय बच्चे को गहरे पानी में फेंक दिया। स्वयं भी नहर में कूद गई। घटना सोमवार की दोपहर एक बजे की है। घटना के समय मौके पर मौजूद मोहन बैठा नामक युवक ने जान की बाजी लगा दोनों को बाहर निकाला।
प्रखंड के सेमरी पंचायत के वार्ड पांच के अजय राम की पत्नी राजकुमारी ने बताया कि उसका पति मजदूरी करता है। इधर कई दिनों से उसे काम नहीं मिला रहा है। इस कारण घर में खाने के लाले पड़े हैं। उधर, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्रीराम मिश्रा ने बताया कि राशन कार्ड बनाने के लिए महिला के पति ने ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है। जिसकी वजह से राशन कार्ड निर्गत नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को उसे 50 किलो चावल उपलब्ध कराया गया है। एक सप्ताह के अंदर राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
मासूम को पेट पर बांध कूदी महिला
बेतिया के बैरिया क्षेत्र की सिसवा सरैया पंचायत के मेथौली स्थित तिरहुत मुख्य नहर के साइफन में सोमवार सुबह में पेट पर बंधी एक साल की मासूम संग महिला का शव उपलाता मिला। आशंका है कि मासूम को पेट पर बांधकर महिला साइफन में कूद गई। इससे दोनों की मौत हो गई। हालांकि महिला ने पिता मनोज यादव ने आरोप लगाया है कि पति व ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर दी है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया। जीएमसीएच में बैरिया पंचायत के वार्ड-10 के मनोज यादव ने पुत्री ज्योति (18) की पहचान की। उन्होंने पति समेत ससुराल वालों पर पुत्री की हत्या का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। इधर, कालीबाग थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेन्दु ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। सोमवार सुबह बैरिया थाने के मेथौली स्थित तिरहुत मुख्य नहर के साइफन में महिला का शव उपलाता मिला। सूचना पर वहां भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो महिला के पेट पर एक वर्ष की बच्ची का शव भी दुपट्टे से बंधा मिला।