सावधान! पटना में लगातार दूसरे दिन डेंगू के 100 से अधिक मरीज, किस इलाके में कितने पीड़ित
इस मौसम में जाड़ा के साथ मरीजों को हाई फीवर 102 ससे 104 डिग्री तक का बुखार रह रहा है। बुखार कम करने के लिए मरीज पैरासिटामोल का डोज निर्धारित मात्रा से ज्यादा ले लेते हैं। इस कारण उनको लिवर में भी कुछ परेशानी होने लग रही है।
पटना में फिर डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है। लगातार दूसरे दिन पटना में 100 से अधिक नए पीड़ित मिले। रविवार को पटना में 108 नए पीड़ित मिले। इससे पहले शनिवार को 102 पीड़ित मिले थे। अबतक कुल पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2785 हो गई है। रविवार को पाटलिपुत्रा में 27, एनसीसी में 13, बांकीपुर में 12, कंकड़बाग में 10 तथा पटना सिटी और अजीमाबाद में पांच-पांच नए पीड़ित मिले। 12 पीड़ितों की पहचान नहीं हो सकी। पटना के लगभग सभी प्रखंडों में डेंगू के डंक का प्रसार हो चुका है। रविवार को 13 प्रखंडों में कुल 25 पीड़ित मिले।
इसमें संपतचक में सबसे अधिक आठ, दनियावां में चार, फतुहा में दो के अलावा अथमलगोला, बख्तियारपुर, बाढ़, बिहटा, दानापुर, फुलवारीशरीफ, खुसरूपुर, मसौढ़ी, पालीगंज और पटना सदर में एक-एक पीड़ित मिले। रविवार को चिकनगुनिया के एक भी पीड़ित नहीं मिले। अबतक कुल चिकनगुनिया पीड़ितों की संख्या 138 हो गई है।
बुखार-उल्टी का बढ़ा प्रकोप एक दिन में 15 मरीज भर्ती
इधर ठंड के साथ बुखार और उल्टी का प्रकोप बढ़ गया है। इस बीमारी के शिकार बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हो रहे हैं। रविवार को आईजीआईएमएस इमरजेंसी में ऐसे 30 मरीज आए। इनमें 15 गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। भर्ती मरीजों में पांच 14 साल से कम उम्र के बच्चे हैं, जबकि चार महिलाएं शामिल हैं। अस्पताल अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से ओपीडी में इस तरह के मरीज आ रहे थे। लेकिन शनिवार से मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है। जांच में उनमें टाइफाइड का हल्का लक्षण मिल रहा है।
पैरासिटामोल का ओवरडोज बना परेशानी का कारण
इस मौसम में जाड़ा के साथ मरीजों को हाई फीवर 102 ससे 104 डिग्री तक का बुखार रह रहा है। बुखार कम करने के लिए मरीज पैरासिटामोल का डोज निर्धारित मात्रा से ज्यादा ले लेते हैं। इस कारण उनको लिवर में भी कुछ परेशानी होने लग रही है। ऐसे में उल्टी की शिकायत होने लगती है। ऐसे मरीज ही अस्पताल में ज्यादा आ रहे हैं। उन्होंने ऐसे मरीजों को पानी की पट्टी से सिर और पैरों को ठंडा रखने तथा पूरे शरीर को भींगे कपड़े से पोंछने की सलाह दी। बावजूद इसके बुखार कम ना हो तो नजदीकी फिजिशियन से दिखाने की सलाह दी। खुद से अथवा दुकानदारों से दवा लेकर खाने से बचने की सलाह दी।