Hindi Newsबिहार न्यूज़Monsoon will gain strength again in Bihar Heavy rain in many districts from August 20 rainfall will be more than normal

बिहार में फिर जोर पकड़ेगा मॉनसून; 20 अगस्त से कई जिलों में झमाझम बारिश, सामान्य से ज्यादा होगी वर्षा

बिहार में एक बार फिर से मॉनसून जोर पकड़ेगा। और 20 अगस्त से कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है। इस बार अगस्त में अबतक सामान्य से 27 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSat, 17 Aug 2024 11:06 PM
share Share
Follow Us on

पटना सहित प्रदेश में 20 अगस्त से फिर मानसून के जोर पकड़ने के आसार हैं। इस कारण अधिकतर जगहों पर माध्यम से तेज बारिश हो सकती है। वहीं रविवार और सोमवार को प्रदेश के कई जगहों पर गरज-तड़क के साथ हल्की बारिश होने के आसार है। शनिवार को मानसून की सक्रियता कम रही। लेकिन रोहतास के चेनारी में भारी बारिश हुई।

मौसम विभाग के अनुसार चेनारी में 50 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। प्रदेश में पिछले चार-पांच दिनों से मानसून की गतिविधि कमजोर पड़ने के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो-तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया। वहीं वायुमंडल में आद्रता की मात्रा अधिक रहने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास हो रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून की गतिविधि कमजोर रहने से अब तक सामान्य से 25 प्रतिशत कम भरी हुई है। अब तक राज्य में 657.6 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए। लेकिन 17 अगस्त तक 494.8 मिलीमीटर ही बारिश हुई। इस दौरान अरवल, औरंगाबाद, नवादा, किशनगंज में ही सामान्य से अधिक बारिश हुई। वहीं सीवान में सामान्य बारिश हुई। पटना में अब तक सामान्य से 41 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

जबकि अगस्त में मानसून जून और जुलाई के मुकाबला अधिक सक्रिय रहा। इस कारण 1 से 15 अगस्त के बीच सामान्य से 27 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अगस्त के शुरुआत में ही पूर्वानुमान जताया था कि इस माह सामान्य से अधिक बारिश होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें