Hindi Newsबिहार न्यूज़monsoon week in bihar people have to face heat in next over five days

मॉनसून हुआ कमजोर, बिहार में अब उमस और गर्मी का दौर; पढ़िए मौसम का हाल

Bihar Weather Report: हालांकि, पटना सहित प्रदेश में बादलों की आवाजाही बने होने के कारण मौसम सुबह और शाम में सामान्य बना रहेगा। दिन में धूप निकलने के कारण उमस का प्रभाव होगा। बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा का प्रभाव बना रहेगा।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 19 Sep 2024 09:32 AM
share Share

Bihar Weather Report: बिहार में बारिश में कमी आ गई है और यहां एक बार फिर लोगों को उमस और गर्मी का टॉर्चर सहना पड़ सकता है। राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में मॉनसून कमजोर हुआ है जिसकी वजह से बारिश में कमी आ गई है। इसके बाद अब अगले तीन से चार दिनों तक मानसून कमजोर होने के कारण उमस और गर्मी बढ़ने के आसार हैं। हालांकि, पटना सहित प्रदेश में बादलों की आवाजाही बने होने के कारण मौसम सुबह और शाम में सामान्य बना रहेगा। दिन में धूप निकलने के कारण उमस का प्रभाव होगा। बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा का प्रभाव बना रहेगा।

बुधवार को पटना सहित आसपास इलाकों में बादल शाम में छाए रहने से मौसम सामान्य बना रहा। बीते 24 घंटों के दौरान दक्षिणी भागों के रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद समेत अन्य जिलों में बारिश हुई। भभुआ में सर्वाधिक वर्षा 30.6 मिमी दर्ज की गई। दिन में धूप निकलने के कारण राजधानी के अधिकतम तापमान में 1.3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 37.6 डिग्री सेल्सियस के साथ मधुबनी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार मानसून सीजन के दौरान प्रदेश में सामान्य से 26 फीसदी वर्षा में कमी बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि फिलहाल ऐसा कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है जिसकी वजह से बिहार में बारिश के आसार बनें। जिसकी वजह से गर्मी और उमस पड़ने की संभावना है। पूर्वानुमान जताया गया है कि राज्य के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। 22 सितंबर तक के लिए जो पूर्वानुमान लगाया गया है उसमें कहा गया है कि उत्तर बिहार के जिलों में आकाश में हल्के मध्यम स्तर के बादल छाए रह सकते हैं। इस अवधि में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें