Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Mob justice in Araria Public puts red chilli powder inside anus of a suspected bike thief

जनता की अदालत में कानून की हत्या, चोर के मलद्वार में लाल मिर्च का पाउडर भर डाला

  • बिहार के अररिया में बाइक चोरी के शक में लोगों ने एक लड़के को पकड़ लिया और उसके मलद्वार में लाल मिर्च का पाउडर भर डाला। अब इसका वीडियो वायरल हुआ है जिसमें लोग यह कहते सुने जा रहे हैं कि पुलिस को नहीं देना है, वो छोड़ देगी।p

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 27 Aug 2024 06:40 AM
share Share

ऑन द स्पॉट फैसला और सजा देने की मानसिकता का बिहार के अररिया में घिनौना नमूना सामने आया है जहां जनता की अदालत में कानून की हत्या हो गई। मोटरसाइकिल चोरी के शक में एक लड़के को पकड़कर लोगों ने उसके मलद्वार में लाल मिर्च का पाउडर भर दिया। संदिग्ध चोर के मलद्वार में लाल मिर्च भरने के लिए एक पतली डंडी का इस्तेमाल किया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बिहार पुलिस की किरकिरी हो रही है। अररिया पुलिस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर वायरल ट्वीट की सत्यता को कबूल करते हुए लिखा है इस मामले में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और बाकी को पकड़ने की कोशिश चल रही है।

वायरल वीडियो में लोगों के आपसी संवाद से ही यह जाहिर हो जाता है कि उन लोगों को शक है कि पकड़ा गया लड़का बाइक चोरी में शामिल है। लड़के को नंगा करके उसके मलद्वार में लाल मिर्च का पैकेट खोलकर पाउडर उड़ेला जाता है और वो अंदर तक जा सके इसके लिए एक पतली डंडी का इस्तेमाल किया जाता है। वीडियो में कुछ लोग जब लड़के को पुलिस को बुलाने और उसे कानून के हवाले करने की बात करते हैं तो कुछ दूसरे लोग कहते हैं कि थाना को नहीं देंगे, थाना वाले छोड़ देते हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी शफात नियाजी को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि शफात नियाजी रविवार की दोपहर बाइक से अररिया सदर अस्पताल के सामने एक जांच कराने गए थे जहां बाइक चोरी हो गई। बाइक लेकर भाग रहे सिमराहा थाना के पुरन्दाहा के रहने वाले अमानतुल्लाह को लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद अमानतुल्लाह को एक पेट्रोल पंप के पास ले जाकर पहले उसके दोनों हाथ बांधकर जमकर पिटाई की गई और फिर उसके मलद्वार में मिर्च का पाउडर डाल दिया। नगर थानेदार मनीष रजक ने बताया कि घटना रविवार की है। बाकी लोगों की तलाश चल रही है। थानेदार ने कहा कि अमानतुल्लाह पहले भी बाइक चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।

कंगारू कोर्ट से परेशान महिला ने की आत्महत्या, अवैध संबंधों का था आरोप; TMC कार्यकर्ता समेत 4 गिरफ्तार

लालू यादव और तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने एक्स पर वीडियो ट्वीट किया है और लिखा है- “यह है नीतीश भाजपा का महागुंडाराज-महाजंगलराज! यह तालिबान से भी बदतर है। CM को होश-ओ-हवास नहीं है। प्रतिदिन बिहार में सैंकड़ों मर्डर हो रहे है।” सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर दोनों तरह के कमेंट हैं। कुछ लोग इस व्यवहार को समुचित ठहरा रहे हैं तो कुछ लोग कंगारू कोर्ट लगाकर एक संदिग्ध अपराधी के साथ अमानवीय हरकत को गैर-कानूनी ठहरा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें