Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Miscreants spread terror by firing in school children got scared teachers narrowly escaped

स्कूल में फायरिंग कर बदमाशों ने फैलाई दहशत, खौफ में आए बच्चे; बाल-बाल बचे शिक्षक

सीवान जिले के हरिहरपुर स्थित एक स्कूल में बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत का माहौल पैदा कर दिया। इस घटना से स्कूली बच्चे सहम गए।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, सीवानFri, 13 Sep 2024 04:55 AM
share Share

बिहार के सीवान जिले में स्थित एक स्कूल परिसर में दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत मचा दी। इससे बच्चे डर गए और स्कूल में अफरातफरी का माहौल हो गया। यह घटना जामो बाजार थाना इलाके के हरिहरपुर स्थित विश्वेश्वर हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज की है। गुरुवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुई इस घटना के वक्त स्कूल में बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे। बाद में इसकी सूचना किसी ने स्थानीय पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर स्कूल परिसर में पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

बताया जा रहा कि जहां यह घटना हुई वहां आसपास तीन स्कूलों का संचालन किया जाता है। गुरुवार को जब कक्षाएं चल रही थीं तब तीन-चार असामाजिक तत्व के युवक प्राइमरी स्कूल के कोने पर पहुंचे। उन्हें परिसर में आते देख एक शिक्षक ने विरोध किया। शिक्षक के मना करने पर युवक भड़क गए और उनमें से एक ने बंदूक निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में शिक्षक बाल-बाल बच गए।

ये भी पढ़े:ASI ने चलाई गोली या फिर हुई भूल? पटना के गांधी मैदान थाने में फायरिंग से हड़कंप

फायरिंग की आवाज आते ही स्कूल में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि किसी को इस घटना में चोट नहीं लगी और मौके से असमाजिक तत्व फरार हो गए। घटना स्थल से जांच के दौरान पुलिस ने खोखा बरामद किया है। हालांकि, इस घटना के सही कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। लोगों में तरह-तरह की चर्चा है।

इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक वाहिद ने बताया कि तीन युवक परिसर में आए थे, बिना अनुमति परिसर में आने पर शिक्षकों द्वारा उनका विरोध किया गया तो वे फायरिंग करने लगे। इस मामले में स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की गई है। एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि पुलिस फायरिंग मामले की जांच कर रही है। अपराधियों के नाम-पते का सत्यापन भी किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें