पटना में कारोबारी को दफ्तर में घुस कर मारी गोली, CCTV से आरोपी को पहचानने में जुटी पुलिस
जख्मी व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि रात के वक्त उनके पास एक व्यक्ति उपकरण खरीदने की बात कहकर आया। कुछ देर तक वह बाहर बैठा फिर व्यवसायी से बहस करने लगा। इसी बीच उसने अभिजीत के ऊपर गोली चला दी। इसके बाद आरोपित वहां से भाग निकला।
बिहार की राजधानी पटना में चिकित्सा उपकरणों का कारोबार करने वाले व्यवसायी कुमार अभिजीत को बदमाशों ने सोमवार की रात नौ बजे गोली मार दी। वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना चित्रगुप्त नगर थाना इलाके के ओल्ड बाइपास स्थित शिव लक्ष्मी प्लाजा के पांचवें तल्ले पर व्यवसायी के दफ्तर में हुई। गोली उनके सीने के बाईं ओर ऊपर में लगी है। इस बाबत व्यवसायी ने अपने पुराने चार कर्मियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है। फिलहाल अभिजीत का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
जख्मी व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि रात के वक्त उनके पास एक व्यक्ति उपकरण खरीदने की बात कहकर आया। कुछ देर तक वह बाहर बैठा फिर व्यवसायी से बहस करने लगा। इसी बीच उसने अभिजीत के ऊपर गोली चला दी। इसके बाद आरोपित वहां से भाग निकला। चित्रगुप्नगर थानेदार आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने पूर्व चार कर्मियों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।
हालांकि, पुलिस को उनके खिलाफ किसी तरह का कोई साक्ष्य नहीं मिला है। सभी पहलुओं पर इस घटना की जांच की जा रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। इस घटना की तहकीकात में जुटी पुलिस को मौके से पिस्टल का एक खोखा मिला है। दूसरी ओर पुलिस आपसी रंजिश और दूसरे पहलुओं पर भी घटना की छानबीन कर रही है। बिल्डिंग में तीसरे तल्ले तक एक होटल भी है।