सिर में तीन, पैर और पीठ में भी मारी गोली; पटना में पूर्व उपमुखिया को घेर कर गोलियों से भूना
थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की ओर से फिलहाल शिकायत नहीं दर्ज कराई गई। शिकायत दर्ज होने के बाद मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
पटना से सटे दानापुर के दियारा क्षेत्र में अकिलपुर थाना क्षेत्र के हरशामचक गांव में शुक्रवार को अपराधियों ने घेरकर पूर्व उपमुखिया उदय राय (45) को गोलियों से भून डाला। अपराधियों ने उन्हें सिर में तीन, पैर और पीठ में एक-एक गोली मारी। जिससे मौके पर ही उदय राय की मौत हो गई। वह मूल रूप से शाहपुर थाना क्षेत्र के हाबसपुर निवासी रामबाबू राय के पुत्र थे। उदय राय वर्तमान में दानापुर थाना क्षेत्र के शाह टोली में रहते थे। अकिलपुर पुलिस हत्या के पीछे पहले की दुश्मनी मान रही है।उदय राय चार दिनों पहले हाबसपुर स्थित अपने घर गए थे। शुक्रवार की सुबह उदय राय अपनी पत्नी गुडिया देवी और बहन के साथ बाइक से दानापुर लौट रहे थे।
इसी क्रम में हरशामचक में घात लगाए आधा दर्जन अपराधियों ने घेरकर गोलियों से भून डाला। अपराधियों ने उदय राय को सिर में तीन और पीठ और पैर में एक-एक गोली मारी। हालांकि उदय भागने का प्रयास भी किया लेकिन गोली लगते ही वह गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।
फिलहाल शिकायत नहीं
थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की ओर से फिलहाल शिकायत नहीं दर्ज कराई गई। शिकायत दर्ज होने के बाद मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, घटना की खबर पाकर पूर्व विधायक आशा सिन्हा, पूर्व मुखिया दिनेश राय, मुन्ना कुमार समेत अन्य लोग अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे।
उदय राय ने पिछले वर्ष लड़ा था मुखिया का चुनाव
उदय राय ने पिछले वर्ष पतलापुर पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ था। वह पतलापुर पंचायत के उपमुखिया भी थे। वहीं, घटना की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। उदय राय की पत्नी गुड़िया देवी और उनके दो बच्चों का रो रो कर बुरा हाल था।