Hindi Newsबिहार न्यूज़Minor girl brutalized in Muzaffarpur one sided lover killed her after gang rape

मुजफ्फरपुर में नाबालिग लड़की से दरिंदगी, एकतरफा आशिक ने गैंगरेप के बाद मार डाला

मुजफ्फरपुर जिले के पारू में एकतरफा आशिक में गांव की नाबालिग लड़की की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी। आरोपी ने उसे घर से अगवा करने से पहले परिजन को शादी न कराने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 14 Aug 2024 06:36 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में नाबालिग लड़की का गैंगरेप कर उसकी बेरहमी से हत्या किए जाने के मामले से उबाल है। आशंका है कि एकतरफा प्यार में गांव के एक दबंग युवक ने पीड़िता के साथ दरिंदगी कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी शादीशुदा है, उसने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर लड़की के घर वालों को डरा-धमका कर उसे अगवा कर लिया। फिर पीड़िता का गैंगरेप किया गया। बाद में हत्या कर शव को फेंक दिया गया। यह वारदात पारू थाना इलाके के एक गांव की है। पूरे जिले में इस घटना को लेकर आक्रोश फैल रहा है। एसएसपी ने बुधवार को पीड़िता के घर पहुंचकर मामले की जांच की। फिलहाल सभी 6 आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।

इस मामले में मृतका की मां गांव के ही रहने वाले संजय राय समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। मां ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने तीन दिन पहले उसे धमकी दी थी कि तुम अपनी बेटी से शादी करवा दो, नहीं तो उसकी हत्या कर देंगे। 11 अगस्त की रात संजय राय पांच अन्य साथियों के साथ आया। उसने मृतका के पिता और भाई को जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की। जबरन गेट तोड़कर घर में घुस गया और चाकू की नोक पर बेटी को अगवा कर ले गया।

शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए। उसके बाद लड़की की खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। 12 अगस्त की सुबह किशोरी का हाथ-पैर बंधा हुआ शव पोखर में मिला। मां का आरोप है कि दरिंदों ने उनकी बेटी का गैंगेरेप कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं, बसपा, कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के स्थानीय नेताओं ने राज्य सरकार से परिजन को मुआवजा देने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:बिहार में BA की छात्रा से हैवानियत; शादी से इनकार पर रेप कर हत्या

मंगलवार को जब किशोरी का शव गांव पहुंचा तो मां दहाड़ें मारकर रोने लगी। जघन्य वारदात से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा। देर शाम बाया नदी किनारे पीड़िता का दाह संस्कार किया गया। जिले के अन्य इलाकों में इस घटना के विरोध में कुछ संगठनों ने प्रतिरोध मार्च भी निकाला। पीड़िता ने एक स्कूल में कक्षा 9 में नामांकन कराया था, मगर आर्थिक तंगी की वजह से वह पढ़ाई नहीं कर सकी। वह 6 भाई-बहनों में सबसे छोटी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें