… लोहा फेंक दो, एके 47 निकल आए; अवध ओझा के बयान पर गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बरस पड़े
- बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए कोचिंग शिक्षक अवध ओझा के यूपी-बिहार के लोगों पर दिए बयान पर कड़ा एतराज जताया है।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष रहे नित्यानंद रहे ने कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए कोचिंग शिक्षक अवध ओझा के उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों पर दिए गए एक बयान पर कड़ा एतराज जताया है। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करके कहा है कि अवध ओझा का बयान आम आदमी पार्टी की विचारधारा को दर्शाता है कि यह पार्टी बिहार और यूपी के लोगों के लिए किस तरह की मानसिकता रखती है। अवध ओझा ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसी बातें कहीं जिसका मतलब यह निकाला गया है कि बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग नेपाल, पूर्वोत्तर के राज्यों और महाराष्ट्र के लोगों से कम मेहनती हैं।
अवध ओझा ने कहा- “नेपाल का आदमी मेहनती है। पांच-पांच सौ मीटर पहाड़ पर पानी लेकर जाना है। नेपाली मेहनती आदमी है। पूर्वोत्तर का आदमी मेहनतकश है। महाराष्ट्र का आदमी। भूगोल सब तय करता है। यूपी-बिहार प्लेन लैंड। उपजाऊ जमीन। लोहा फेंक दो, एके 47 निकल आए। सबके पास खेत है। पांच मीटर पर पानी है। टेंशन, चुनौती ज्यादा है नहीं जीवन में। जिसके पास 50, 100 या 150 बीघा खेत है। बैठे हैं। सुबह उठे, बाइक उठाई। गांव के बगल वाली बाजार में आ गए और शुरू हो गया। ई तिवारी बहुत लगा रहा है अपने आपको।”
गलती तो हुई पर...; इंटरव्यू छोड़ने पर किरकिरी के बाद अवध ओझा की सफाई
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने अवध ओझा के इस बयान का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है- “आम आदमी पार्टी के नेता अवध ओझा ने बिहार, उत्तर प्रदेश और मैदानी क्षेत्रों के लोगों के खिलाफ अपमानजनक बयान देकर जहर उगला है। उनके मुताबिक यूपी-बिहार के लोग आलसी हैं, काम नहीं करते और अपना समय व्यर्थ की गतिविधियों में बर्बाद करते हैं। महत्वपूर्ण यह है कि अवध ओझा के अधिकतर छात्र बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश से ही आते हैं। उनका यह बयान न केवल उनकी कुंठित मानसिकता और दोहरे चरित्र को उजागर करता है, बल्कि आम आदमी पार्टी की विचारधारा को भी दर्शाता हैं कि यह पार्टी बिहार और यूपी के लिए किस तरह की मानसिकता रखती है।”