भोजपुर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, दर्जनों अर्धनिर्मित हथियारों के साथ 7 गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी में पुलिस ने दर्जनों अर्ध निर्मित हथियार और उन्हें तैयार करने के औजारों के साथ सामग्री बरामद किया। कार्रवाई के दौरान सात लोग गिरफ्तार किए गए। उनमें से एक मुंगेर का रहने वाला है। इस गिरोह का बड़ा नेटवर्क हो सकता है जिसे पुलिस खंगाल रही है।
बिहार भोजपुर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के चंदा गांव स्थित एक मकान पर छापेमारी कर पुलिस ने अवैध रुप से चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया । इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अद्धनिर्मित हथियार और बनाने के उपकरणों के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में पांच कारीगर मुंगेर के रहने वाले है, जो अवैध हथियार बनाने में परांगत है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदा गांव में अवैध रुप से मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। इस सूचना पर एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। देर रात प्रेस कांफ्रेंस में एसपी ने बताया कि अवैध मिनी गन फैक्ट्री के संचालन के आरोप में चंदा गांव के बिरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सीतामढ़ी के बोक्ताबरही गांव निवासी पिंटू साह, मुंगेर के हजरतगंज बारा निवासी मो.आजाद, मो.मोनू, मो.अब्बदुला , मो.राजू और मुंगेर के मिन्नत नगर निवासी मो. इबरान को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से पिस्टल टाइगर प्लेट 36 पीस, कॉर्क रड 35 पीस, बैरल 33 पीस, बट 20 पीस, ड्रील मशीन 3, लेथ मशीन 1, ग्रेंडर 1और तीन मोबाइल बरामद किया गया है।
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि मिनी गन फैक्ट्री संचालन करने वाले का इलाके में सप्लायरों से कनेक्शन की पड़ताल की जा रही है। इस गिरोह का संपर्क बिहार के बाहर के क्रिमिनल गैंग से भी हो सकता है। गिरफ्तार आरोपियों में से पांच मुंगेर का रहने वाले हैं। संभव है कि गिरोह का बड़ा नेटवर्क हो। पुलिस सबका उद्भेदन करेगी और हथियार तस्करी में शामिल सभी धंधेबाजों को गिफ्तार करेगी। गिरफ्तार हथियार तस्करों और कागीगरों से पूछताछ में पुलिस को कई महत्पूर्ण जानकारियां मिली हैं। उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है