Hindi Newsबिहार न्यूज़Medicine seller wife killed in Vaishali Mahua rape suspected

वैशाली में घर घुसकर दवा व्यापारी की बीवी की हत्या, गलत काम की भी आशंका

  • वैशाली जिले के महुआ बाजार में एक दवा दुकानदार की पत्नी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई है। शव जिस हालत में मिला है, उससे बलात्कार की आशंका भी जताई जा रही है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, वैशालीWed, 14 Aug 2024 12:59 PM
share Share
Follow Us on

वैशाली जिले के महुआ बाजार इलाके में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात घर में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने एक दवा व्यापारी के पत्नी की नृशंस हत्या कर दी है। महिला का शव ऐसी हालत में मिला है जिससे बलात्कार या रेप की कोशिश में नाकाम रहने पर हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। मृतका को चाकू से गोदकर मारा गया है। महिला दो बच्चों की मां थी। घटना के वक्त मृतका घर में अकेले थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या की यह वारदात रात करीब एक बजे के आसपास अंजाम दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार महुआ बाजार में होम्योपैथ दवा की होलसेल दुकान चला रहे गोविंदा कुमार सिंह की पत्नी की हत्या उनके ही कमरे में चाकू गोद कर निर्मम तरीके से कर दी गई। शव को देखकर लोग कई तरह के अनुमान लगा रहे हैं। जिस अभद्र तरीके से शव मिला है, अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है या गलत काम करने के प्रयास में असफल होने पर इस घटना का अंजाम दिया गया है। जिस समय घटना हुई वह किराए के मकान में अकेले थी। 

बिहार में दलित लड़कियों से गैंगरेप पर भड़कीं मायावती, बिहार सरकार को नसीहत देते हुए कर दी ये मांग

मृतका का ससुराल बोअरिया बताया गया है। घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम अपने साथ फॉरेंसिक टीम को लेकर आई थी जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर महुआ पुलिस हत्या के केस का उद्भेदन करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद महिला के साथ हत्या से पहले या बाद में हुए अत्याचार का पता चल सकेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें