Hindi Newsबिहार न्यूज़Maternal Uncle stabbed his nephew to death, murder creates sensation in Patna

मामा ने चाकू मारकर भांजे को मौत के घाट उतारा, पटना में मर्डर से सनसनी

राजधानी पटना के खाजेकलां में बुधवार रात एक मामा ने अपने 26 वर्षीय भांजे की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वारदात से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाWed, 21 Aug 2024 11:24 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Crime Patna Murder: बिहार की राजधानी पटना के खाजेकला में बुधवार रात एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। वारदात खाजेकलां थाना इलाके के घसियारी गली तारिणी प्रसाद लेन में रात करीब 9 बजे घटी। आपसी विवाद में मामा ने चाकू मारकर अपने भांजे की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।

मृतक की पहचान 26 वर्षीय छोटू कुमार सोनी के रूप में हुई है। बुधवार रात को घर पर उसके मामा गुड्डू से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों में काफी देर तक कहासुनी हुई। इसके बाद नशे की हालत में मामा गुड्डू कुमार वर्मा ने कमरे से चाकू निकालकर अपने भांजे छोटू पर वार कर दिया। चाकू लगने के से छोटू के शरीर से खून बहने लगा। यह देख गुड्डू घर से फरार हो गया।

आनन-फानन में घर वाले घायल छोटू को निजी नर्सिंग होम लेकर गए। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े भाई मुकेश कुमार सोनी ने बताया कि देर शाम से किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था। वह घर लौटा तो पता चला कि मामा ने चोटू को चाकू मार दिया है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छोटू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

छोटू ऑटो ड्राइवर था। खाजेकलां थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि आरोपी का पता लगाया जा रहा है। परिजन के बयान के बयान और जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें