लालू यादव का 'जिन्न' एनडीए के पाले में आ गया; मंगल पांडेय ने राजद से मांगा 15 साल का हिसाब
- भारतीय जनता पार्टी के नेता और नीतीश सरकार में मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि लालू यादव का मतपेटी से निकलने वाला ‘जिन्न’ अब एनडीए के पाले में आ गया है।
बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नीतीश कुमार की सरकार में स्वास्थ्य और कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि मतपेटियों से निकलने वाला लालू प्रसाद यादव का ‘जिन्न’ अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पाले में आ गया है। याद दिला दें कि जब लालू की राजनीति उफान पर थी तब चुनावों में उनकी पार्टी की जीत पर कहा जाता था कि बैलट बॉक्स से जिन्न निकल रहा है। चुनाव में जिन्न निकलना उस दौर में एक कहावत बन गई थी। मंगल पांडेय ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से 15 साल के शासनकाल का हिसाब भी मांगा है।
मंगल पांडेय ने कहा कि 1995 में लालू के पक्ष में बैलट बॉक्स से निकलने वाला अति पिछड़ों का ‘जिन्न’, उनकी प्रताड़ना से परेशान होकर 2005 के बाद पूरी तरह से एनडीए के पाले में आ गया। उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस गठबंधन को 15 साल काम करने का मौका मिला लेकिन इनकी सरकार ने एक तरफ अति पिछड़ों को अपमानित किया और दूसरी तरफ दलितों को नरसंहारों की भेंट चढ़ा दी। मंत्री पांडेय ने कहा कि अब अति पिछड़ों का भरोसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है।
मंगल पांडेय ने सोमवार को जारी बयान में तेजस्वी यादव से पूछा है कि राजद बताए कि अपने 15 वर्षों के कार्यकाल में अति पिछड़ों, दलितों और महिलाओं को पंचायत चुनाव में आरक्षण क्यों नहीं दिया? उन्होंने कहा कि एक तो राजद-कांग्रेस ने 23 वर्षों तक पंचायत चुनाव नहीं कराया और जब कराया तो इन वर्गों को आरक्षण से वंचित कर दिया था।