बिहार CMO को उड़ाने की धमकी देने वाला कोलकाता से गिरफ्तार, रिश्तेदारों को फंसाने के लिए किया ईमेल
बिहार सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी देना वाले जाहिद को पटना पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। उसने रिश्तेदारों को फंसाने के लिए धमकी भरा ईमेल भेजा था।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यालय (सीएमओ) को बम से उड़ाने की धमगकी देने वाले को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया। पटना पुलिस की विशेष टीम ने उसे कोलकाता के गांगुली स्ट्रीट से सोमवार को दबोचा। आरोपी का नाम जाहिद है जो फुटपाथ पर दुकान लगाता है। उसने सीएमओ को उड़ाने की धमकी भरा ईमेल भेजा और अपने रिश्तेदारों को फंसाने के लिए उनके नंबर लिख दिए। पुलिस उसे मंगलवार को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता से पटना लेकर आएगी।
मुख्यमंत्री आवास को उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी जाहिद मूलरूप से बेगूसराय जिले के भगवानपुर थानांतर्गत बनहरा खिजिरचक का रहने वाला है। पटना के सचिवालय थाने में इस संबंध में केस दर्ज किया गया था। डीआईजी-सह-एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि धमकी भरा ई-मेल भेजने के बाद पटना पुलिस ने तकनीक का इस्तेमाल कर जांच शुरू की। ई-मेल पर तीन मोबाइल नबरों का जिक्र था। जिन लोगों के नाम से तीनों मोबाइल नंबर थे, उन्हें बुलाकर पूछताछ की गई। उन्होंने इस घटना में शामिल होने से इनकार कर दिया।
इसके बाद तीनों के मोबाइल समेत अन्य गैजेट्स की जांच की गई। पता चला कि तीनों निर्दोष हैं। पटना पुलिस ने तकनीक का इस्तेमाल कर छानबीन शुरू की तो जाहिद का नाम सामने आया। उसकी लोकेशन कोलकाता में मिली, जहां वह फुटपाथ पर दुकान लगाता था। प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई कि रिश्तेदारों को फंसाने के लिये धमकी भरे ई-मेल पर उनका मोबाइल नंबर लिख दिया था। पटना लाने के बाद पुलिस उससे पूछताछ करेगी। बीते 16 जुलाई को धमकी भरा ई-मेल सीएमओ को मिला था। इसके बाद पुलिस और एटीएस की टीम ने उसकी जांच शुरू की। 2 अगस्त को सचिवालय थाने में केस दर्ज किया गया था।