Hindi Newsबिहार न्यूज़man raped and blackmail girl police arrested victim aunt in patna

लड़की का रेप कर वीडियो बनाया फिर ब्लैकमेल, आरोपी के पास फुसलाकर ले जाने वाले चाची अरेस्ट; हैवान की तलाश

पीड़िता के पिता और मां पटना में रहते हैं। वह अपनी बहन और दादा-दादी के साथ गांव में रहती है। आरोप है कि 15 दिन पूर्व उसकी चाची ने बहाने से उसे लेकर सुबोध के घर पहुंची। सुबोध ने किशोरी के चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाTue, 24 Sep 2024 10:17 AM
share Share
Follow Us on

धनरुआ के एक गांव में 14 वर्षीया किशोरी से बेहोशी की हालत में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। वहीं आरोपित इस घटना का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और रुपये की मांग कर रहा था। आरोप है कि युवक के घर किशोरी को उसकी चाची ने पहुंचाया था। इस मामले में पीड़िता के माता-पिता ने थाने में सुबोध कुमार और चाची के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस ने आरोपित चाची को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पीड़िता के पिता और मां पटना में रहते हैं। वह अपनी बहन और दादा-दादी के साथ गांव में रहती है। आरोप है कि 15 दिन पूर्व उसकी चाची ने बहाने से उसे लेकर सुबोध के घर पहुंची। सुबोध ने किशोरी के चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद सुबोध ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। सुबोध किशोरी को फोन कर ब्लैकमेल करने लगा और उससे रुपये की मांग की।

 पीड़िता ने आरोपित को पांच हजार रुपए भी दिए लेकिन इसके बाद भी वह ब्लैकमेल करता रहा। सुबोध ने किशोरी को घर बुलाकर उसके साथ दोबारा दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने माता-पिता को दी। पीड़िता और उसकी मां थाने में पहुंचकर आप बीती बताई। मां के बयान पर पुलिस ने सुबोध कुमार और किशोरी की चाची के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित चाची को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।

आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

मसौढ़ी डीएसपी -2 कन्हैया सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्जकर किशोरी की चाची को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें